Isha Ambani Twins Babies: देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस कंपनी के कर्ता-धर्ता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी नाना-नानी (Mukesh Ambani and Nita Ambani become maternal grandparents) बन गए हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ साल 2018 में हुई (Isha Ambani And Anand Piramal Marriage) थी। बता दे ईशा अंबानी ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ईशा ने इस दौरान एक बेटे और एक बेटी को जन्म (Isha Ambani Twins Babies) दिया है।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी
12 दिसंबर 2018 को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी हुई थी। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की एकलौती बेटी ईशा अंबानी 23 साल की उम्र में रिलायंस का कारोबार संभाल पिता के बिजनेस से जुड़ गई थी। उन्होंने साल 2014 में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जिओ की टीम में भी जगह बना ली थी। बता दें मुकेश अंबानी साल 2020 में दादा बने थे और अब साल 2022 में वह नाना भी बन गए हैं।
कितनी है ईशा अंबानी की नेटवर्थ
ईशा अंबानी ने बेहद कम उम्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम करते हुए पिता के कारोबार में हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया था। ईशा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की है। बात ईशा अंबानी की नेटवर्थ की करें तो बता दें कि साल 2018 की Forbes रिपोर्ट के मुताबिक ईशा अंबानी 70 मिलियन डॉलर की मालकिन थी।
ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि ईशा ने रिलायंस समूह में अपने पिता का हाथ बंटाने से पहले एक प्राईवेट कंपनी ने नौकरी भी की है। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क में कुछ समय के लिए McKinsey&Company में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम करते हुए अपना पहला जॉब एक्सपीरियंस लिया था।