Cheap Tesla Car: सस्ती Tesla कार का Elon Musk ने किया ऐलान, स्पेशली भारत के लिए होगी तैयार

Cheap Tesla Electric Car: भारत में लोगों के बीच तेजी से इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) की डिमांड और बिक्री दोनों बढ़ रही है। ऐसे में दुनिया भर की तमाम इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां भारत में अपनी-अपनी कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस कड़ी में अब दुनिया के दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) भी जल्द भारत के ऑटो सेक्टर में कदम रखने वाली है। यह बात सभी जानते हैं कि टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार (Tesla Electric Car) बहुत ज्यादा महंगी होती है। ऐसे में भारत में लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी के चलते इनके दाम और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। हालांकि इस दौरान सामने आई जानकारी में खास खबर यह है कि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने भारत में कुछ सस्ती टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का ऐलान किया है।

एलन मस्क ने G20 समिट में किया ऐलान

गौरतलब है कि एलन मस्क ने इंडोनेशिया में चल रहे G20 समिट के दौरान अपने संबोधन में इस बात का ऐलान किया है। मस्क ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया जैसे मार्केट के लिए एक सस्ता मॉडल टेस्ला कंपनी की ओर से तैयार किया जा सकता है। हमें लगता है कि ज्यादा किफायती वाहन बनाने से हमें ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में हम ऐसा कुछ करना भी चाहते हैं। बता दे मस्क काफी लंबे समय से भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स बेनिफिट देने की गुजारिश कर रही हैं। हालांकि भारत सरकार एलन मस्क की इस मांग पर साफ इनकार कर चुकी है।

बता दे टेस्ला कंपनी ने भारत सरकार के साथ चर्चा करने के लिए बेंगलुरु में अपनी सहायक कंपनी भी खोली है। हालांकि भारत सरकार यह साफ कर चुकी है कि कंपनियां भारत में ही आकर मैन्युफैक्चरिंग करेंगी।ने  सरकार इस दौरान यह भी कहा है कि टेस्ला को कंप्लीटली नॉक डाउन पार्ट को असेंबल करने के बजाय भारत में ही उनका उत्पादन करना चाहिए।

भारत में कितनी लगती है इंपोर्ट ड्यूटी

बात भारत में वाहनों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी की बात की जाए, तो बता दें कि भारत ऐसी इंपॉर्टेंट कारों पर 100 फ़ीसदी टैक्स लगाता है, जिनकी कॉस्ट 40 हजार डॉलर  से ज्यादा होती है। इससे कम कीमत वाली गाड़ियों पर 60% टैक्स वसूला जाता है। वही पुरानी इंपॉर्टेंट गाड़ियों पर भारत सरकार 125% की इंपोर्ट ड्यूटी वसूलती है।

Kavita Tiwari