पास कर ली है BPSC प्री परीक्षा, तो बिहार सरकार दे रही 50 हजार रु, जानें कैसे करें आवेदन

Bihar Government Scheme For BPSC Pass Out Student: बीपीएससी की परीक्षा पास करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बीपीएससी प्री परीक्षा पास करने वालों के लिए बिहार सरकार एक नई स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत सरकार द्वारा इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए सहायता राशि दी जाएगी। इस कड़ी में अति पिछड़ा वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार सरकार इस स्कीम के मद्देनजर 50,000 रुपए की सहायता राशि मुहैया कराएगी। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना रखा गया है। इसके तहत अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

क्या है मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बीपीएससी की प्री परीक्षा को पास करना होगा। इस योजना में आवेदन करने वाला उम्मीदवार बिहार का निवासी होना जरूरी है। बीपीएससी प्री परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट http://fts.bih.nic.in/EBCScholarship/Default.html पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद वह सहायता राशि के लिए आवेदन भर सकते हैं।

सरकारी योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बिहार सरकार की इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक का मूल रूप से बिहार का निवासी होना जरूरी है।
  • इसके साथ ही उसके पास प्रमाण पत्र प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र, अति पिछड़ा जाति प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल्स की कॉपी का होना अनिवार्य है।
  • इन सभी दस्तावेजों के डिजिटल कॉपी को अपलोड करके ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

मालूम हो कि इस योजना के मद्देनजर बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वालों को 50 हजार और यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों को सरकार 1 लाख रुपए की सहायता राशि मुहैया कराएगी।

Kavita Tiwari