Employment Fair In Bihar: बिहार के हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की बहार लेकर आई है। इस कड़ी में मेले परिसर से सटे आईटीआई में नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले (Rojgar Mela In Sonpur) को लेकर सोमवार को श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) ने समीक्षा बैठक कर इस बात की जानकारी साझा की है।
सोनपुर में लगेगा रोजगार मेला
श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) की इस बैठक में इस बात का जिक्र सबसे ज्यादा किया गया कि सोनपुर मेला (Sonpur Fair) में राज्य भर से आने वाले युवाओं को खास तौर पर जोड़ा जाएगा। बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर का यह विभाग की और आयोजित कार्यक्रम को प्रदर्शित करने का सबसे अच्छा ऑफर है। इस नियोजन मेला में आने वाले सभी आवेदकों और नियोक्ताओं को श्रम संसाधन विभाग (Labor Resource Department) द्वारा सोनपुर मेला में लगाये जाने वाले स्टॉल पर जगह देने और साथ ही नियोजन मेला आयोजन से जुड़े कई अलग-अलग पैमानों पर इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
इस बैठक में यह भी तय हुआ कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कई अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रमों को चलचित्र, हैंण्डबिल और बैनर के जरिए सदा अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया जा सकेगा। वहीं इस मामले पर बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम से असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को जोड़कर लाभ दिए जाने की प्रक्रिया के तहत पंजीकरण भी कराना होगा।
बाल एवं बंधुआ मजदूरी पर लगेगी रोक
इसके साथ ही श्रम पक्ष आईआईटी प्रशिक्षण और नियोजन पक्ष की प्रमुखता से इसे प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान एक बात पर भी खासतौर पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिए गए कि बाल और बंधुआ मजदूरों को रोकने के लिए भी इस दौरान खासतौर पर प्रचार प्रसार किया जाए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024