Vridha Pension Bihar: बिहार सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को आर्थिक तौर पर सक्षमता प्रदान करने की कड़ी में मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana) के जरिए उन्हें आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सरकार की इस योजना के साथ अब बुजुर्ग अपनी घरेलू जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। बिहार सरकार मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना का लाभ राज्य के सभी बुजुर्गों को मिलेगा। इस कड़ी में 60 साल से अधिक उम्र के वृद्ध लोगों को ₹400 प्रति माह 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को ₹500 प्रति माह सरकार की ओर से पेंशन के तौर पर सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना क्या है (What is Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana)
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना को चलाने का एकमात्र उद्देश्य राज्य के बुजुर्गों को सम्मान पूर्ण जीवन जीने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराना है, जिससे वह अपनी घरेलू जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर ना रहे और आर्थिक तौर पर सक्षम बने रहें।
पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा (Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana Benefits)
मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना का लाभ राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। 60 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 400 रुपए और जिनकी आयु 80 साल से अधिक होगी उन्हें 500 रुपए पेंशन के तौर पर राज्य सरकार देगी। बता दे राज्य सरकार की किसी भी प्रकार की पेंशन योजना के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। नौकरी से रिटायर या पेंशन का लाभ ले रहे बुजुर्गों को इस योजना के मद्देनजर सरकार आर्थिक मदद नहीं करेगी। साथ ही राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा पहले से पेंशन का लाभ ले रहे बुजुर्गों को सरकार की इस योजना के दायरे से बाहर रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना में कैसे करें आवेदन (How To Apply In Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana)
बिहार सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको जनसेवा केंद्र और साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sspmis.bihar.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जरूरी कागजात में आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी देना अनिवार्य है।
बता दें कि बिहार समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई गई इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को आर्थिक रूप से सक्षम एवं सशक्त बनाना है। इस योजना के जरिए राज्य के लाखों बुजुर्गों को आर्थिक स्तर पर मदद मिलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024