Bihar news: 10वीं में फर्स्ट डिवीजन से पास छात्रों की हुई बल्ले-बल्ले, बिहार सरकार दे रही 10 हजार रुपए, ऐसे तुरंत पाएँ

matric first division 10000 kab milega 2022: राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधार करने की कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government)  लगातार अलग-अलग तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार ने राज्य के 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले सभी छात्रों को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। इस कड़ी में सरकार मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना (Mukhymantri Balak-Balika Protsahan Scheme) के मद्देनजर छात्र-छात्राओं को यह आर्थिक प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराएगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार कि इस नई योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को विशेष प्रावधान दिया गया है। इसके मुताबिक एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को दसवीं में सेकंड डिवीजन पास होने पर भी 8,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना का एकमात्र उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना एवं बढ़ावा देना है।

किसे मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

बिहार सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ बिहार के सभी वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को मिलेगा। हालांकि एससी एवं एसटी के छात्रों को इसमें विशेष प्रावधान के तहत सेकंड डिविजन लाने पर भी इसका लाभ मिलेगा।

आवेदन की जरूरी शर्तें क्या है

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ केवल अविवाहित छात्रों को ही मिलेगा। इस योजना का लाभ बिहार राज्य बोर्ड में दसवीं पास करने वाले छात्रों को दिया जाएगा। साथ ही यह भी बेहद जरूरी है कि आवेदक बिहार का मूल निवासी हूं।

क्या है आवेदन की प्रक्रिया

बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रखी गई है। बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन मांगे गए सभी दस्तावेजों को सबमिट कर आप आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के नंबर से आवेदन की स्थिति भी देखी जा सकती है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

बिहार सरकार की मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना (Mukhymantri Balak-Balika Protsahan Scheme) का लाभ लेने के लिए आवेदक को मूल दस्तावेज सहित प्रमाण पत्रों की डिजिटल कॉपी सबमिट करनी होगी। इस दौरान शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल, स्कूल की फीस रसीद को ऑनलाइन अपडेट करना जरूरी है। एससी/एसटी छात्रों के लिए किए गए विशेष प्रावधान के जरिए आवेदन में आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र भी लगाना जरूरी है।

Kavita Tiwari