Hydrogen Car: 1KG में 400 KM चलेगी हाइड्रोजन कार, 2 साल के अंदर भारत मे चलेगी !

Hydrogen Car Latest Update: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric vehicle) के बाद अब जल्द ही हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली गाड़ियां भी सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। भारत सरकार (Indian Government) लोगों को पेट्रोल डीजल की महंगाई से निजात दिलाने के लिए लगातार इलेक्ट्रिक और बायोफ्यूल से चलने वाले वाहनों को लॉन्च करने की प्लानिंग (Hydrogen Car Launch Planing) कर रही है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भारत में लॉन्च होने वाली हाइड्रोजन फ्यूल (Hydrogen Fuel) को लेकर बड़ा बयान दिया है। यह बयान उन्होंने मंगलवार को हुए जी ऑटो अवार्ड 2022 में दिया।

हाइड्रोजन फ्यूल कार को लेकर गडकरी का बड़ा बयान

नितिन गडकरी ने इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन और हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों को प्रदूषण का दो तरफा इलाज भी बताया। उन्होंने कहा कि पराली से इंधन बनाया जा रहा है ,जो हाइड्रोजन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे पराली से होने वाले प्रदुषण से तो निजात मिलेगी ही, बल्कि साथ ही इससे बने ईंधन के जरिए हम वाहन भी चला सकेंगे। बता दे नितिन गडकरी भारत की पहली हाइड्रोजन कार में ही सफर करके इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे।

Hydrogen Car

भारत में ही होगी हाइड्रोजन कार की मैन्युफैक्चरिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हाइड्रोजन कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाएगी। इसका प्रोसेस कार्य शुरू हो गया है। फिलहाल हाइड्रोजन तीन तरीके से बनाई जा रही है। ब्लैक हाइड्रोजन जो कोयले से बनती है. ब्राउन हाइड्रोजन को पेट्रोलियम से बनाया जा रहा है और तीसरा प्रकार ग्रीन हाइड्रोजन का है, जिसे म्युनिसिपल वेस्ट सीवरेज वाटर और पानी के जरिए बनाया जा रहा है।

नितिन गडकरी ने आगे बताया कि नगरपालिका के कचरे से ग्रीन फ्यूल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हम अब इंधन आयात नहीं बल्कि निर्यात करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हम खेती के वेस्ट से एनर्जी बना सकते हैं। इसके लिए हमें इलेक्ट्रोलाइजर की जरूरत है, जो भारत में सबसे ज्यादा 1.25 से 1.5 करोड़ का बनता है। इसका काम ऑक्सीजन को अलग कर हाइड्रोजन बनाना है। इसके लिए हमें जनरेटर की जरूरत है, जो अब एथेनॉल फ्यूल बेस्ट बना दिया गया है। खास बात यह है कि किर्लोस्कर ने इसे कम लागत में बनाया है।

Hydrogen Car

1 किलो हाइड्रोजन में दौड़ेगी 400 किलोमीटर

गडकरी ने बताया कि हाइड्रोजन कार से जुड़े इन बातों को लेकर उनकी पत्नी भी उन पर भरोसा नहीं करती थी, कि पानी से फ्यूल बनाकर कार को चलाया जा सकता है। इसलिए उन्होंने सोचा कि अब वह इसी से सफर करें। भारत में डेढ़ से 2 साल के अंदर ही लोग हाइड्रोजन कार से सफर करते नजर आएंगे। नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार प्रयास कर रही है कि ₹80 किलो हाइड्रोजन मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 1 किलो हाइड्रोजन में यह कार 400 किलोमीटर तक चल सकती है।

मौजूदा समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना बेहतर विकल्प समझ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बुकिंग भी कर दी है, जिनकी लॉन्चिंग में एक से डेढ़ साल तक का समय लग सकता है। ऐसे में लोगों के बीच बढ़ती इलेक्ट्रिकल वाहनों की डिमांड को देखते हुए यह लग रहा है कि भारत जल्द ही प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।

Kavita Tiwari