LML electric Scooter: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के चलते इन दिनो लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लगातार बढ़ रहा है। इस कड़ी में सभी वाहन निर्माता कंपनी अपने-अपने इलेक्टि्क वाहन लॉन्च कर रही है। ऐसे में एलएमएल (LML) ने भी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को लॉन्च करने की प्लानिंग की है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है।
बिना पैसों के बुक करें LML electric Scooter
मालूम हो कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपने तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मार्केट में उतारे थे, जिसमें यह स्कूटर भी शामिल था। वहीं अब इसे लेकर कंपनी ने बताया है कि उसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नए स्टार ईवी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इस कड़ी में कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए फॉर्म भरने की फैसिलिटी ग्राहकों को दे रही है। खास बात ये है कि आप बिना पैसों के हीए स्कूटर बुक कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक LML की भारत में वापसी के बाद यह पहला प्रोडक्ट होगा, जिसकी बिक्री कंपनी ने शुरु की है। बता दे इस स्कूटर का डिजाइन बाजार में मौजूद दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से काफी अलग है। साथ ही इसमें आपको अलग तरह का डिजाइन, फोटोसेंसेटिव हेडलैंप, एडजस्टेबल सिटिंग और एक इंटरैक्टिव स्क्रीन भी दिया गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 360 डिग्री कैमरा के साथ-साथ हैप्टिक फीडबैक और एलईडी लाइटिंग भी मिलती है।
क्या कहते है LML के सीईओ
एलएमएल के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया का इस स्कूटर को लेकर कहना है कि, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रमुख प्रोडक्ट, एलएमएल स्टार के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. लोग हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं और एक पैसा भी खर्च किए बिना स्कूटर बुक कर सकते हैं. हमें यकीन है कि एलएमएल स्टार हमारे उपभोक्ताओं के फैसले को सही ठहराएगा.”
गौरतलब है कि लॉन्च होने के साथ ही LML Star स्कूटर हाल में लॉन्च हुए ओला कंपनी के ओला एस1 एयर एंट्री-लेवल स्कूटर, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब के साथ साथ दूसरे कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए कॉप्टीशन बन गया है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि LML के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से 1.10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024