Smiling Sun Photos: मुस्कुराते सूरज की तस्वीर आपने देखी? NASA ने जारी कर दिये खतरनाक हालातों के संकेत

Smiling Sun Photos : अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के द्वारा सूरज की एक ऐसी तस्वीर हाल ही में साझा की गई, जिसके चर्चे इस समय दुनिया भर में हो रहे हैं। इस तस्वीर में हमेशा जला देने वाले अग्नि जैसे अंदाज में नजर आने वाला सूरज मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर सूरज के इस रूप को लेकर विशेषज्ञों की ओर से चेतावनी भी जाहिर की है। दरअसल नासा ने अपने टेलीस्कोप की मदद से इस तस्वीर को खींचा है, जिसकी चर्चा इस समय वैश्विक स्तर पर हो रही है।

मुस्कुराते सूरज को लेकर क्या है विशेषज्ञों का कहना

मुस्कुराते हुए सूरज की तस्वीर को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार को सूरज से धरती की और पराबैगनी किरणों का हमला हुआ है। वहां इस मामले पर गार्डियन ने स्पेस वेदर डॉट कॉम के हवाले से यह बताया है कि नासा कि सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य को मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद किया है। इस दौरान पराबैगनी प्रकाश में नजर आने वाले सूरज पर काले धब्बे का कोरोनल होल नजर आ रहा है।

खास बात यह है कि यह ऐसे क्षेत्र हैं, जहां तेज सोलर हवाएं अंतरिक्ष में चलती है। वहीं दूसरी ओर नासा की ओर से साझा की गई इस तस्वीर के बाद से इस पर लोगों की कई अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। इस दौरान कई लोगों ने भूतिया मुखोटे से इसकी तुलना की है, तो कुछ लोगों ने नासा द्वारा शेयर इस तस्वीर पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लोगों ने इस तरह दी मुस्कुराते सूरज पर अपनी प्रतिक्रिया

बता दे नासा की ओर से साझा की गई यह तस्वीर 26 अक्टूबर की बताई जा रही है। इंटरनेट पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने इसके साथ अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया साझा करना और नासा के पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। इस दौरान ट्विटर पर एक शख्स ने इससे पोस्ट करते हुए लिखा- अब कंफर्म हो गया कि सूरज एक बिस्किट है। इस दौरान शख्स ने मिनी बीएन बिस्किट की तस्वीर भी सूरज के साथ अटैच करते हुए शेयर की है।

बहुत सारे लोगों ने यह भी बताया है कि इस तस्वीर में थोड़ा बदलाव नजर आ रहा है। वहीं कुछ लोगों ने इस मुस्कुराते सूरज की तस्वीर का शेर की शक्ल के साथ भी कंपैरिजन किया है।

Kavita Tiwari