Janani Baal Suraksha Yojana: बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य के हर तबके का ख्याल रखते हुए एक से बढ़कर एक ही योजनाएं चला रही है। इस कड़ी में राज्य सरकार ने जच्चा और बच्चा की देखभाल को सुनिश्चित करते हुए जननी बाल सुरक्षा योजना (Janani Baal Suraksha Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के मद्देनजर सरकार प्रसव के बाद महिला के खाते में एकमुश्त 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर करेगी। बता दे सरकार की इस योजना का एकमात्र उद्देश्य मां और शिशु की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य का ख्याल रखना है।
जच्चा-बच्चा को 6000 रुपए दे रही बिहार सरकार
बिहार सरकार की ओर से दी जा रही इस 6000 रुपए की धनराशि को मां एवं शिशु के न्यूट्रिशन के लिए खर्च किया जाएगा। सरकार इसे इसी उद्देश्य से दे रही है, ताकि जन्म के समय और बाद में बच्चे और मां को कुपोषण का शिकार ना होना पड़े। दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, ताकि आने वाले भविष्य में भी उन्हें शारीरिक कुपोषण का शिकार ना होना पड़े।
जननी बाल सुरक्षा योजना का किसे मिलेगा लाभ
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ सभी गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना के तहत इससे संबंधित क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ता ही गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करती है। इसके बाद वह महिलाओं के प्रसव के बाद अस्पताल से प्रमाण पत्र बनवा कर विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी सौंपेंगी।
मालूम हो कि यह प्रसव का प्रमाण पत्र बिहार के सरकारी अस्पतालों का बना होना बेहद जरूरी है। इसी के बाद महिला के खाते में यह धनराशि सरकार की ओर से ट्रांसफर की जाएगी।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
सरकार की इस योजना से जुड़ने के लिए कुछ दस्तावेज जमा करनी जरूरी है, जिसके तहत महिला का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, प्रवास प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक जमा कराना अनिवार्य है। योजना से संबंधित ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप संबंधित आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं। एक महीने के अंदर ही सरकार की ओर से आपको यह भुगतान राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर आला अधिकारी तक पहुंचाएंगे। बिहार सरकार की इस योजना के अलावा गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान खाद्यान्न एवं न्यूट्रिशन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना के जरिए कुपोषण को कम करना ही सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगाी। वहीं सरकार की इस योजना के परिणाम भी पॉजिटिव आ रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024