MG Air EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों ( Electric Vehicle) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लांच (MG Launch New Electric Car) कर रही है। ऐसे में हाल ही में टाटा मोटर्स ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को लॉन्च किया है। टाटा टियागो (Tata Tiago) की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पहले ही दिन इस कार की 10,000 से ज्यादा बुकिंग की जा चुकी है।
वहीं अब एमजी मोटर्स (MG Motors) भी भारत में अपनी सस्ती कार को लाने की तैयारी कर रही है। एमजी मोटर्स द्वारा ऐलान किया गया है कि भारतीय ऑटो सेक्टर में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को कंपनी जल्द ही लांच करेगी। इसकी लॉन्चिंग साल 2023 की शुरुआत में की जा सकती है। यानी यह गाड़ी 2023 ऑटो एक्सपो में नजर आ सकती है। ऐसे में आइये आपकों MG Air EV की खासियत और फीचर के बारें में बताते हैं…
क्या होगी MG Air EV की माइलेज
एमजी कंपनी की इस कार को ग्लोबल मार्केट में Wuling Air के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। बता दे MG Air EV की यह कार दो वर्जन- शॉर्ट व्हीलबेस (2 पैसेंजर्स के लिए) और लॉन्ग व्हीलबेस (4 पैसेंजर्स के लिए) में मार्केट में आतारा जा सकता है। ऐसे में इसके शॉर्ट व्हीलबेस वर्जन में आपकों 17.3kWh का बैटरी पैक मिल रहा है, जो 200km तक की रेंज ऑफर करता है।
इसके अलावा MG Air EV के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में 26.7kWh की बड़ी बैटरी है, जो फुल चार्ज में आपकों 300km का माइलेज देने का दावा करती है। बता दे इस MG Air EV कार में आपको 40PS रियर-ड्राइव ई-मोटर दी गई है।
इसके अलावा MG Air EV कार के डायमेंशन की बात करें तो कार में 2,010mm व्हीलबेस दिये गए है। MG Air EV कार की कुल लंबाई लगभग 2.9 मीटर होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में ये तो साफ है कि यह मारुति ऑल्टो की तुलना में 400 मिमी छोटी होगी। मालूम हो कि MG Air EV कार को भारतीय ऑटो सेक्टर में 10 लाख रुपये से कम की कीमत पर उतारा जा सकता है।
कैसा होगा MG Air EV का डिजाइन
वहीं बात MG Air EV के डिजाइन की करें तो मालूम हो कि साइज में यह एक छोटी गाड़ी हो सकती है, जिसमें बॉक्सी प्रोफाइल के साथ बड़े दरवाजे भी मिलेगें। इसके अलावा इसमें लंबे व्हीलबेस वर्जन में एक छोटी रियर विंडो भी है। ये आगे की तरफ फैला हुआ लाइट बार है जो ORVMs तक पहुंचता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024