बिहार सरकार का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव बना वरदान, 3 लाख से 20 लाख तक का पैकेज पाकर खुश छात्र

Campus Placement By Bihar Government: बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य के इंजीनियर छात्र-छात्राओं को रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है। इस कड़ी में राज्य सरकार ने 22 इंजीनियरिंग कॉलेजों के 85 छात्र छात्राओं का शुक्रवार को प्रतिष्ठित कंपनियों में केंपस प्लेसमेंट कराते हुए उन्हें दिवाली से पहले रोजगार (Diwali Rozgar Wali) का बड़ा तोहफा दिया है। बता दें इनका नियोजन 3 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक के सैलरी पैकेज पर हुआ है। इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसके जरिए इन छात्र-छात्राओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है।

सराकार ने चलाया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

गौरलतब है कि इन छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू पटना तारामंडल सभागार में किया गया। इस दौरान बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही विभाग के अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए इस तरह के और भी आयोजनों को निरंतर कराने के लिए कहा, जिससे छात्र-छात्राओं को रोजगार की सही दिशा मिल सके।

इसके साथ ही विभाग की ओर से यह भी कहा गया की शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अब तक 396 छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट किया जा चुका है। इसमें एक छात्र को सबसे ज्यादा 20 लाख रुपए का सैलरी पैकेज भी मिल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग में होंगी डेढ़ लाख नियुक्तियां

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीते दिनों राज्य के सरकारी स्वास्थ्य विभाग में फिर से डेढ़ लाख लोगों की नौकरी बहाली का ऐलान किया है। बीते 2 महीने में महागठबंधन की सरकार ने हजारों लोगों को नौकरी एवं रोजगार का तोहफा दिया है। इस मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार इतिहास रचे का और देश को रास्ता दिखाएगा…

मालूम हो कि जब से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से राज्य सरकार अपने 10 लाख नौकरी देने के वादे को पूरा करने की कवायद में जुट गई है। इस कड़ी में सरकार राज्य के तमाम हिस्सों में लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

Kavita Tiwari