Cheap Electric Scooter: भारत के हर हिस्से में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में ओला कंपनी ने 22 अक्टूबर को अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में कदम रखते हुए अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च (New Electric Scooter Launch) कर रही है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स (Baaz Bikes) ने भारत में अपना नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसमें आपको बैटरी स्वेपिंग की सुविधा भी दी गई है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस की जरूरत
बाज कंपनी द्वारा लांच किए गए इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसको चलाने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही आप इसे चाहे तो किराए पर भी ले सकते हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं।
क्या है बाज बाइक्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत
बता दे नया बाज स्कूटर पूरी तरह से आईआईटी दिल्ली स्थित टीवी स्टार्टअप द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खासतौर पर डिलीवरी करने वालों के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ 90 सेकेंड में ही बदली जा सकती है। बात इस स्कूटर के भार और इसकी लंबाई की करें तो बता दें कि स्कूटर की लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है।
किराये पर भी ले सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा आधिकारिक रेंटल पार्टनर के जरिए किराए पर भी ले सकते हैं। बता दें बस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर दिन करीबन 100 किलोमीटर तक चलाने के इरादें से डिजाइन किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी फुल चार्जिंग रेंज को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है। इस स्कूटर में एक सेफ्टी फीचर भी दिया गया है, जो आग लगने, पानी भरने या ऐसी स्थितियों को पहले से भापकर चालक को उसके लिए अलर्ट करने में सक्षम होगा।
खो जाने पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ढूंढना होगा आसान
बता दें कि यह एक स्लो स्पीड स्कूटर है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके चलते इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही इस स्कूटर में फाइंड माय स्कूटर का बटन भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे पार्किंग में बड़ी आसानी से लोकेट कर सकते हैं। ये स्कूटर पूरी तरह से कीलैस होगा। स्कूटर के फ्रंट में यूज पार्क हाइड्रोलॉजिक और रियल में ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर भी दिया गया है। ऐसे में यह स्कूटर बेहद कम बजट के साथ आपको बेहतरीन फीचर्स और माइलेज देने में सक्षम है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024