Chhath Puja 2022: लोक एवं आस्था के महापर्व छठ पूजन की तैयारी देश के कोने-कोने में शुरू हो गई है। वही डाक विभाग भी छठ पूजन सामग्री को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए एक खास तरह की तैयारी कर रहा है। इस कड़ी में बुधवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में डाक विभाग द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दे डाक विभाग के इस स्टार्टअप में बुनकर, चित्रकार, शिल्पकार, कुम्हार व अन्य लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
अब बिहार से सीधे मंगवाये छठ पूजा की सामग्री
बिहार मुख्य पीएमजी किशन कुमार शर्मा द्वारा इस जानकारी को साझा करते हुए बताया गया कि- समय कम है इस कारण छठ पूजन सामग्री को कम समय में लोगों के घर-घर तक डाक विभाग द्वारा पहुंचाया जाएगा। देश के हर कोने में डाकघरों की पहुंच बहुत अधिक होने से इस पहल की शुरुआत की जा रही है। बिहार के बाहर के राज्यों में भेजे जाने वाले उत्पाद को कम समय में पहुंचाने का प्रयास डाक विभाग करेगा।
वहीं मामले पर जीएसटी के अपर आयुक्त असलम हसन का कहना है कि अपनी मिट्टी से दूर रहने वाले लोगों को छठ पूजन की हर एक सामग्री डाक विभाग द्वारा पहुंचाने की यह अनूठी पहल शुरू की गई है। यह एक सराहनीय कदम है। ऐसे में अपने घर परिवार से दूर रहने वाले लोगों को अब छठ पूजन की सामग्री को ढूंढने के लिए जगह-जगह घूमने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही सभी पूजा सामग्री का ऑर्डर कर सकते हैं। इससे लोगों के समय की बचत भी होगी एवं उन्हें समय पर पूरा पूजा का सामान भी मिल जाएगा।
छठ पूजा की जरूरी सामग्री खरीदें ऑनलाइन
मालूम हो कि छठ पूजा में कच्ची चीजों को छोड़ दें तो पूजा में लगने वाली सभी सामग्री आपको यहां से डाक विभासे से सीधे मिल जाएगी। इसमें सूप, ठेकुआ सांचा, कोईठा, केराव, भागलपुरी साड़ी, कपूर, पान पत्ता, गंगाजल, लाल कपड़ा, गमछा, अलता, सिंदूर, गरी-गोला, पंचमेवा, डिजाइन दार सूप और दिया सहित सभी पूजा की सामग्रियां यहां से मिल जाएंगी।
बता दे छठी मैया का महापर्व सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। अमेरिका, पीटर्सबर्ग, गुयाना के साथ-साथ कई ऐसे देश है, जहां इस महापर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। ऐसे में इन सभी देशों में रहने वाले बिहारवासी भी अब अपनी बिहार की मिट्टी की सुगंध डाकघर के जरिए अपने पूजा में शामिल कर सकते हैं।
छठ पूजन सामग्री के सेट के दाम
- अखरा सूप 360
- अखरा सूप स्पेशल 440
- डिजाइनर सूप स्पेशल 1011
- डिजाइनर सूप 878
- प्रीमियम डिजाइन सूप (बुनकर के द्वारा बनाया गया साड़ी शामिल) 3737
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024