Honda ला रही Flex Fuel बाइक, पेट्रोल के साथ फ्यूल पर भी भरेगी रफ्तार, जाने कितना आयेगा खर्च?

Flex Fuel Bike: टाटा कंपनी ने हाल ही में देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल इंजन कार (India’s First Flex Fuel Car) को लॉन्च किया है। यह कार इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं अब इस टेक्नोलॉजी पर भारत में जल्द ही फ्लेक्स फ्यूल बाइक (Flex Fuel Bike) भी लांच होने वाली है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) फ्लेक्स फ्यूल इंजन के साथ अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कड़ी में देश की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने इसकी घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक नई फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल आने वाले 2 सालों में कंपनी द्वारा लांच कर दी जाएगी।

जल्द लॉन्च होगी फ्लेक्स फ्यूल बाइक

बता दे टीवीएस की फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली Apache RTR 200 Fi E100 के बाद होंडा कंपनी भारत में दूसरी ऐसी कंपनी बन जाएगी, जिसने फ्लेक्स फ्यूल इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी की है। बता दे जो फ्लेक्स ऑयल इंजन वाले वाहन को पेट्रोल और इथेनॉल दोनों पर चलाया जा सकता है। यह बाइक पूरी तरह से पेट्रोल और इथेनॉल पर चलने में सक्षम होती है।

गौरतलब है कि जापान की कंपनी होंडा द्वारा पहले से ही ब्राजील जैसे दूसरे शहरों में फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल की बिक्री की जा रही है। जल्द ही कंपनी भारत में फ्लेक्स फ्यूल इंजन के साथ एक या एक से अधिक कंप्यूटर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है।

कब लॉन्च होगी फ्लेक्स फ्यूल बाइक?

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने दिल्ली के बायोफ्यूल्स पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल का पहला मॉडल साल 2024 के आखिरी तक लांच किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने इस दौरान यह नहीं बताया कि कौन से मॉडल को ब्रांड की पहली फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल के तौर पर लॉन्च करने या इस्तेमाल करने की तैयारी कंपनी की ओर से की जा रही है।

Kavita Tiwari