Maruti CNG Car: कंपनी ने लॉन्च की धांसू सीएनजी कार, कम पैसे में देगी जबरदस्त माइलेज, जाने कीमत

Maruti new launch cng car: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड ऑटो सेक्टर में तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में सीएनजी कारों का दबदबा ऑटो इंडस्ट्री में साफ नजर आ रहा है। भारत की प्रमुख आटोमोटिव ब्रांड कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एक और नई सीएनजी कार को बेहद कम कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस दौरान मारुति सुजुकी ने अपने माइक्रो एसयूवी एक्स प्रो का नया सीएनजी वर्जन Maruti S-Presso S CNG लॉन्च कर दिया है। बता दे इस कार को लेकर मारुती कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पंप 30.73 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है। खास बात ये है कि यह ARAI द्वारा प्रमाणित है।

कैसा है Maruti S-Presso S CNG कार का इंजन?

मारुति कंपनी की Maruti S-Presso S CNG कार में कंपनी ने 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी नेक्स्ट जनरेशन के सीरीज का इंजन को दिया है। यह इंजन 5,300 RPM पर 41.7kW (56.69 PS) का पीक पावर और CNG मोड में 3,400 RPM पर 82.1Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Maruti S-Presso S CNG

वहीं बात इसके पेट्रोल वर्जन की करे, तो बता दे पेट्रोल से चलने पर यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 65.26 पीएस की पीक पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इस कार के एस-प्रेसो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध है। बता दे मारुति एस-प्रेसो एस-सीएनजी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ काम करती है।

Maruti S-Presso S CNG कार के फीचर्स

मारुति कंपनी द्वारा सीएनजी वर्जन में लॉन्च की गई इस कार में एंड्रॉयड ऑटो के साथ-साथ एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही इस कार में आपको डिजिटल कीलेस एंट्री, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स भी दिये गए हैं।

Maruti S-Presso S CNG

Maruti S-Presso S CNG कार की कीमत

वहीं बात Maruti S-Presso S CNG कार की कीमत की करें, तो बता दे कि S-Presso LXi S-CNG और VXi S-CNG वैरिएंट में ही CNG उपकरण मिलते हैं। इसके LXi S-CNG वैरिएंट की 5.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा इसके दूसरे वेरियंट VXi S-CNG वैरिएंट की कीमत 6.10 लाख (एक्स-शोरूम) है। मालूम हो कि मारुती कंपनी के 10 सीएनजी मॉडल इस समय मार्केट में उपल्बध है।

Kavita Tiwari