Sunroof Car: कार में नहीं मिल रहा सनरूफ तो अलग से भी लगा सकते हैं, जाने इसके फायदे और नुकसान

Aftermarket Car Sunroof: बदलते दौर के साथ आजकल लोग सनरूफ कार (Sunroof Car) को खासा पसंद करते हैं। ऐसे में लोग सनरूफ कारों को स्टेटस सिंबल भी मानते हैं। बढ़ती डिमांड के साथ लोगों में सनरूफ कारों का क्रेज भी बढ़ रहा है। दरअसल कारों का सनरूफ वाला वेरिएंट बिना सनरूफ वाले वेरिएंट से महंगा होता है। ऐसे में जो लोग ज्यादा कीमत वाले सनरूफ कार वैरीअंट को नहीं खरीद पाते वह अपना सनरूफ वाली कार चलाने का सपना पूरा नहीं कर पाते, लेकिन अब ऐसे लोगों के पास आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने का ऑप्शन होता है। यानी आप बिना सनरूफ वाली कार खरीद कर उसमें बाहर से सनरूफ लगवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा और आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाना कितना फायदेमंद है और कितना नुकसानदायक… यह जानना बेहद जरूरी है।

आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने के क्या है फायदे

  • सनरूफ वाली कार का मजा लेने के लिए आपको अब मंहगी सनरूफ वाली कार खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिना सनरूफ वाली कार खरीदकर उसमें आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवा सकते हैं।
  • कार में आफ्टर मार्केट सनरूफ लगवाने का खर्च सनरूफ वाले मॉडल के लिए चुकाई जाने वाली एक्स्ट्रा कीमत से बेहद कम होता है। ऐसे में यह साफ है कि आप बेहद कम कीमत में अपनी कार में ही सनरूफ लगवा कर इस का मजा ले सकते हैं।

आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने के क्या है नुकसान

  • आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने के कुछ नुकसान भी हैं। इसके लिए कार में कई इलेक्ट्रिक बदलाव करने पड़ते हैं, जिससे की कार की वारंटी खत्म हो जाती है।
  • इसके साथ ही कार में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगाने के लिए कार के रूफ को काटना पड़ता है, जिससे कि कार की सेफ्टी पर भी इसका भारी असर पड़ता है। इसके साथ ही कार के रूफ के खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
  • कार में लगाई गई आफ्टरमार्केट सनरूफ से पानी के रिसाव होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में आपको बारिश के दौरान कार की छत से पानी लीक होने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
Kavita Tiwari