KBC: 7.5 करोड़ के इस सावल का जवाब नहीं दे पाये शाश्वत गोयल, क्या आप जानते हैं सही जवाब?

Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को मंगलवार को अपना दूसरा करोड़पति मिलते मिलते रह गया। दरअसल सोमवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले शाश्वत गोयल (Shashwat Goyal) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठे थे। सोमवार कि उनकी पूरी जर्नी काफी दमदार और कॉन्फिडेंस से भरी रही। उन्होंने एक-एक सवाल का सही जवाब देते हुए 7.5 करोड़ रुपए के आखरी सवाल की सीढ़ी चढ़ी थी।

KBC14 को नहीं मिला दूसरा करोड़पति

इसके बाद मंगलवार को जब उनसे 7.5 करोड़ रुपए के सवाल के सस्पेंस के साथ शो में शुरुआत की गई, तो वहां पर उनका आखरी जवाब गलत साबित हुआ जिसके बाद वह एकदम से 1 करोड़ रुपए पर पहुंच गए। ऐसे में इसमें 25 लाख रुपए का टैक्स कट जाएगा, जिसके बाद उन्हें 75 लाख रुपए की जीती हुई रकम मिलेगी। शाश्वत गोयल के इस गलत जवाब के बाद केबीसी के 14वें सीजन को अपना दूसरा करोड़पति नहीं मिल पाया। अपनी इस हार के बाद शाश्वत अपनी मां को याद कर फूट-फूट कर रोए।

शाश्वत गोयल ने बताया कि साल 2013 में कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री पाने के लिए वह लगातार कोशिश कर रहे थे। वह पढ़ने में तेज थे तो उनकी मां की इच्छा थी कि वह भी हॉट सीट पर जाये। इसलिए वह हमेशा उनकी हौसलाअफजाई करती थी। उन्होंने इस शो में आने के लिए अपनी जान लगा दी थी और आखिरकार वे हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब भी हो गए। हालांकि जब उन्होंने इनाम जीतने में कामयाबी हासिल की, तो इसे देखने के लिए उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं है और उन्हें इस बात का दुख है।

क्या था 7.5 करोड़ का सवाल

शाश्वत गोयल ने इस दौरान पूरे आत्मविश्वास के साथ शो के हर सवाल का जवाब देते हुए 7.5 करोड़ की सीढ़ी चढ़ी थी। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे 7.5 करोड़ के लिए जो सवाल पूछा क्या आप उसका जवाब जानते है…

यह सवाल था- किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को प्राइमस इन इन्डिस आदर्श वाक्य दिया गया था, क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?

A. 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट

B. प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड

C. 5वीं लाइट इन्फैंट्री

D. 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट

इन ऑप्शन को पढ़ने के बाद और कुछ देर चुप रहने के बाद शाश्वत ने इसका जवाब 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट दिया। हालांकि उनका यह जवाब गलत था, क्योकि इसका सही जवाब 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट था।

Kavita Tiwari