केबीसी के मंच पर ऐसा क्या बोल गई जया बच्चन, सुनते ही रो पड़े अमिताभ बच्चन, नहीं थमे आंसू

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati) के लेटेस्ट एपिसोड में शो को होस्ट कर रहे बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने शिरकत की। दरअसल बॉलीवुड के मेगास्टार कहे जाने वाले बॉलीवुड बादशाह अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल (Amitabh Bachchan Birthday Special) के हो जाएंगे। यही वजह है कि उनके जन्मदिन विशेष के एपिसोड में उनकी पत्नी और उनके बेटे शो की शोभा बढ़ाने पहुंचे थे। मां बेटे की इस जोड़ी ने हॉट सीट पर बैठ अपनी जिंदगी और अमिताभ संग अपने अतीत के पन्नों को खोलते हुए कई दिलचस्प किस्से साझा किए।

बेटे संग अमिताभ ने किया जया का स्वागत

शो की शुरुआत में जैसे ही बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने एंट्री की, इस दौरान बेटे की एंट्री पर अमिताभ बच्चन की मुस्कुराहट ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद हॉट सीट पर बैठे अभिषेक वह अपनी मां जया बच्चन का स्वागत करते हुए यह कहते नजर आए- अब उनको बुला लेते है, जो रिश्ते में जो हमारी मां लगती है… इसके बाद जया की एंट्री होती है। सफेद कढ़ाई वाले सूट में जया बच्चन एंट्री करती बेहद खूबसूरत लग रही है।

अमिताभ बच्चन की आंखों से छलके आंसू

लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन की बातें सुनने के बाद शो के होस्ट और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आंखें नम हो जाती हैं। इस दौरान वह टिशू पेपर से अपनी आंखें पोछते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर जया बच्चन ऐसा क्या कहते हैं, जिसे सुनने के बाद अमिताभ बच्चन की आंखों से आंसू छलक जाते हैं।

अमिताभ के जन्मदिन विशेष में मनेगा केबीसी का लेटेस्ट एपीसोड

बिग बी के जन्मदिन विशेष में मनाए गए केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में काफी धमाल मचाने वाला है। इस एपिसोड का एक और प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें बिग बी को प्रतियोगिता से सवाल पूछते हुए देखा जा रहा है, लेकिन जैसे ही वह सवाल पूछते हैं हुटर की आवाज से वह हैरान हो जाते हैं…और कहते है, बड़ी जल्दी खत्म कर दिया खेल को…. इसके बाद उनकी फिल्म का लोकप्रिय गाना कभी कभी मेरे दिल में यह ख्याल आता है की पंक्तियां भूमि पृष्ठ में बजती है… और वह अभिषेक बच्चन को गले लगाते हैं। इन पलों को जीते हुए अमिताभ भावुक नजर आते हैं।

Kavita Tiwari