अब सीवान जंक्शन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल से लेकर टाइमटेबल तक सबकुछ

Indian Railway Special Train: त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में भारी तादाद में लोग रेलवे से सफर कर अपने-अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इस कड़ी में बिहार आने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सिवान आने वाले यात्रियों के लिए कई खास ट्रेनों (Indian Railway Festival Special Train) की शुरुआत की है। उत्तर बिहार रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 2 जोड़ी सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। यह ट्रेन सिवान रेलवे जंक्शन से होते हुए जायेगी। इसमें 2 जोड़ी ट्रेन ऐसी होंगी जिनका ठहराव सिवान रेलवे जंक्शन पर भी होगा।

कब से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

अशोक कुमार ने बताया त्योहारों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप और डाउन आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे द्वारा किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार टर्मिनस जोगबनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवंबर हर मंगलवार और गाड़ी संख्या 04009 यानी जोगबनी से आनंद विहार के लिए ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को कुल 4 फेरे लगाएगी।

इसके साथ ही अप डाउन 04040/04030 नई दिल्ली-बरौनी नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार के दिन चलाई जाएगी। साथ ही यह बरौनी से 19 से 12 अक्टूबर तक हर बुधवार और शनिवार को रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन में कितने होंगे कोच

आनंद कुमार द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि आनंद विहार और जोगबनी के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, स्लीपर श्रेणी के 18 और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 24 कोच शामिल किए गए हैं। इस तरह नई दिल्ली और बरौनी के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन 8 फेरे के लिए चलाई जाएगी, जिसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 1,1 स्लीपर श्रेणी के 11 और एसएलआर के 2 कोच समेत कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।

क्या है नई दिल्ली-बरौनी ट्रेन का रुट

वहीं बात नई दिल्ली-बरौनी ट्रेन के रुट की करे, तो गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7ः25 बजे चलेगी। इसके बाद यह मुरादाबाद से होते हुए दूसरे दिन बरेली, लखनऊ, गोरखपुर स्टेशन को पार कर 11 बजे सिवान पहुंचेगी। इसके आगे यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर होते हुए शाम 4 बजे बरौनी पहुंचेगी।

इसके बाद वापसी यात्रा में गाड़ी का संख्या 04039 बरौनी से शाम 7ः40 बजे चलकर हाजीपुर, छपरा से होते हुए देर रात 11ः40 बजे सीवान पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए नई दिल्ली शाम को 4ः40 बजे पहुंचेगी।

Kavita Tiwari