Free Wifi: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जरिए हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे ने छोटी से लेकर लंबी दूरी करने वाले अपने यात्रियों की यात्रा को और सुगम एवं आनंदमय बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे के इस फैसले से लंबी यात्रा के दौरान अपने सफ़र में बोर होने वाले या समय ना कटवाने की परेशानी को झेलने वाले यात्रियों की परेशानी खत्म हो जायेगी और वह अपने हिसाब से खुद अपना मनोंरजन करते हुए अपना सफर तय सक सकेंगे।
रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा फ्री वाईफाई
रेलवे की ओर से इस मामले में साझा जानकारी में बताया गया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कई प्रकार की अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के अनुभव को और बेहतर किया जा सकता है। इस कड़ी में रेलवे यात्रियों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा (Free Wifi Service On Indian Railway Station) शुरु कर दी गई है। यह बात तो सभी जानते हैं कि आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन ही इस्तेमाल करते हैं, जिसमें फ्री वाई-फाई की सुविधा का लुत्फ आसानी से उठाया जा सकता है।
हाई स्पीड का होगा यह फ्री वाईफाई
भारतीय रेलवे की ओर से दी जा रही इस फ्री वाईफाई की सर्विस को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई सर्विस के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस सर्विस के शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ पहुंचेगा। रेल मंत्रालय ने 6,105 रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा लोगों के लिए शुरू कर दी है। बता दे ये डाटा 4 अक्टूबर 2022 तक का है। उन्होंने कहा कि यह फ्री वाईफाई सेवा सुरक्षित एवं हाई स्पीड वाली है। भारतीय रेलवे का लक्ष्य है कि वह इसे जल्द से जल्द पूरे देश के सभी रेलवे स्टेशनों तक पहुंचा सके।
देशभर में मौजूद है 7000 रेलवे स्टेशन
गौरतलब है कि देश भर में कुल 7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन मौजूद हैं, जिनमें से 6 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। वहीं रेलवे अपने इस दायरे को बढ़ाने की कवायद में तेजी से जुटी हुई है। ऐसे में जल्द ही देशभर के तमाम रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरु हो जायेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024