करोड़ों लोगों के खाते में सरकार डाल रही 5000 रुपये? जानें क्या है सरकार का पूरा प्लान

Government Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से देश के अलग-अलग तबके के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस कड़ी में कोरोना महामारी के बाद सरकार की ओर से वैक्सीन लगवाने की मुहिम काफी समय से लगातार रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। सरकार ने वैक्सिंग लगवाने के लिए लोगों को कई अलग-अलग तरह से प्रेरित किया है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को कोविड-19 लगवाने और इसके लिए उन्हें ₹5000 देने का दावा किया जा रहा है।

जन कल्याण विभाग दे रहा 5000 रुपए

इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 पर 5000 रुपए दिए जाएंगे। वही इस वायरल मैसेज की सच्चाई का पता फैक्ट चेक के जरिए लगाया गया है, जिसमें पीआईबी ने इस मैसेज से जुड़ी पूरी सच्चाई को बयां करते हुए लोगों से अपील भी की है।

PIB ने किया ट्वीट

पीआईबी द्वारा इस ट्वीट में यह जानकारी दी गई है कि एक वायरल मैसेज इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग की ओर से ₹5000 की राशि बैंक खाते में दी जा रही है। सोशल मीडिया पर इस मैसेज में किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठा है।

इतना ही नहीं पीआईबी ने आपने ट्वीट में लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज से सावधान रहने की अपील भी की।साथ ही यह भी कहा है कि लोग इस तरह के मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें। ऐसे मैसेज आपके साथ-साथ दूसरों को भी भ्रमित करते हैं और आपके निजी खाते से आपकी मेहनत का पैसा उड़ा ले जाते हैं।

यहां कराएं फर्जी वायरल मैसेज का रियेलिटी चैक

गौरतलब है कि अगर आप भी किसी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने चाहते हैं, तो उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या आप ऑफिशल मेल आईडी- [email protected] पर भी वीडियो भेज कर उसकी सच्चाई जान सकते हैं।

Kavita Tiwari