होंडा कंपनी (Honda Company) अपनी सबसे पॉपुलर एक्टिवा स्कूटर पर धमाकेदार फेस्टिवल ऑफर (Honda Activa Festival Offer) देने जा रही है। इस कड़ी में कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर से जुड़ा एक जबरदस्त विज्ञापन भी जारी किया है, जिसके मुताबिक इस नवरात्रि-दशहरा पर आप एक्टिवा स्कूटर को बिना किसी डाउन पेमेंट (Activa Scooter Down Payment) के खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं इस पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन (EMI Option On Activa Scooter) भी दिया जाएगा। साथ ही कंपनी आपको 5000 का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। इन तीन ऑफर के साथ एक्टिवा खरीदना अब आपके लिए बेहद आसान हो गया है।
ऐसे में अगर आप एक्टिवा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सबसे बेहतरीन मौका है। आप बजट की चिंता किए बिना अपनी पसंद की एक्टिवा स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर से जुड़े ऑफर्स के लिए एक नंबर 7230032200 भी जारी किया है, जिस पर आप मिस कॉल या व्हाट्सएप के जरिए पूरी जानकारी जुटा सकते हैं।
एक्टिवा के इस वैरीअंट पर मिल रही जबरदस्त छूट
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले महीने होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन को लांच किया था। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की थी। इस प्रीमियम एडिशन को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया था। वहीं अब एक्टिवा को स्टैंडर्ड होंडा, एक्टिवा होंडा, एक्टिवा 125 और होंडा एक्टिवा प्रीमियम खरीद सकते हैं। इसके प्रीमियम एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 75,400 रुपए है। यह एक्टिवा डीएलएक्स वेरिएंट से हजार रुपए महंगी बताई जा रही है
क्या है होंडा एक्टिवा की खासियत
बता दे एक्टिवा प्रीमियम एडिशन में आपको गोल्डन हिल्स के साथ-साथ 3d गोल्ड कोर्ट एल्बम और ब्राउन कलर की इनर बॉडी और सीट कवर भी मिलते हैं। साथ ही स्कूटर के एप्रन पर गोल्डन मार्क होंडा के साथ-साथ गोल्ड कोटेड क्रोम फ्रंट गार्निश भी दी गई है, जिसे मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट संगरिया रेड मैटेलिक और पर्ल सीरन ब्लू कलर के ऑप्शन के साथ आप अपनी पसंदसे चुन सकते हैं। खास बात ये है कि इसके सभी कलर वैरिएंट पर कई जगह आपकों गोल्ड की झलक देखने को मिलेगी।
होंडा एक्टिवा स्कूटर के फीचर्स और माइलेज
इसके साथ ही आपकों होंडा कंपनी की मौजूदा एक्टिवा स्कूट में 109.5cc का इंजन दिया गया है। इसमें आपकों 5500rpm पर 5.73kW की पावर और 5500rpm पर 8.84Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बात इसके वजन की करें तो बता दें कि ये स्कूटर का 106 किलोग्राम का है, जिसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक भी अटैच किया गया है। इस स्कूटर के प्रीमियम एडिशन में 130mm के फ्रंट और 130mm के रियर ब्रेक दिए गए हैं।
मालूम हो कि एक्टिवा प्रीमियम एडिशन में ट्यूबलेस टायर लगाये गए हैं। साथ ही इस स्कूटर में 3.0Ah की बैटरी और LED हेडलैंप के फीचर भी दिए गए हैं, जसकी लम्बाई 1833mm, चौड़ाई 697mm और ऊंचाई 1156mm है। इसका व्हीलबेस 1260mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm है। 2 डीलक्स और डीलक्स प्रो वैरिएंट में कंपनी ने नई CB300F बाइक भी लॉन्च की है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024