electric airplane alice: दुनिया भर के तमाम देशों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रति खासा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब जल्द ही दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक एरोप्लेन एलिस (World First Electric Plane) उड़ान भरता नजर आएगा। हाल ही में इलेक्ट्रिक एरोप्लेन एलिस का सफलतापूर्वक परीक्षण (World First Electric Plane Testing) किया गया। इस दौरान 8 मिनट तक यह विमान वॉशिंगटन की ग्रांट काउंटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवा में उड़ान भरता नजर आया। इसके बाद इसे बड़ी आसानी से लैंड भी कर दिया गया।
दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक एरोप्लेन एलिस के सफल परीक्षण के साथ ही दुनिया ने एक नया इतिहास रचा है। मालूम हो कि ये इतिहास इजरायल की कंपनी एविएशन एयरक्राफ्ट ने रचा है। इस विमान की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह दिखता बेहद खूबसूरत है।
क्या है इलेक्ट्रिक एरोप्लेन एलिस की खासियत
इलेक्ट्रिक एरोप्लेन एलिस 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवा में उड़ान भरता नजर आएगा। इसमें एक साथ 9 लोग सफर कर सकते हैं और यह 250 नॉटिकल माइल्स यानी करीबन 400 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसे आसानी से 2 घंटे तक उड़ाया जा सकता है। इस विमान में 25 पाउंड यानी करीब 1100 किलो का भार लेकर उड़ान भरी जा सकती है।
बता दे दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक एरोप्लेन एलिस ने अपनी पहली उड़ान में 3500 फिट की ऊंचाई के आंकड़े को छुआ था। इस दौरान कई इंपोर्टेंट डाटा भी कलेक्ट किए गए। खास बात यह है कि इस दौरान इकट्ठा किए गए यह डाटा विमान को कमर्शियल यूज करने के चलते लिए गए हैं, जिससे पता चल सके कि इसको और अधिक बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक प्लेन एलिस ने रचा इतिहास
एविएशन एयरक्राफ्ट कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ ग्रेगरी डेविस का इस मामले में कहना है कि यह दुनिया के लिए अपने आप में एक बड़ा इतिहास है क्योंकि जब से हम पिस्टन इंजन से टरबाइन इंजन में शिफ्ट हुए हैं, तब से एवियशन टेक्नोलॉजी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साल 1950 में ऐसा किया गया था। जब यह तकनीक नहीं थी और उसके बाद से अब तक इस में कोई खास बदलाव नहीं हुआ था।
एलिस के तीन वेरियंट पर काम कर रही कंपनी
फिलहाल कंपनी विमान के तीन वैरीअंट को लेकर काम कर रही है, जो फिलहाल प्रोटोटाइप स्टेज पर है। इनमें से एक कार्गो वेरियंट है। दूसरा 9 सीटर और तीसरा कार्गो के साथ 6 सीटर वैरीअंट है। खास बात यह है कि इन सभी वेरिएंट में 2 क्रु मेंबर्स के लिए अलग से जगह दी गई है, इसमें 640 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।