BPSC Exam: 68वीं और 69वीं बीपीएससी परीक्षा की तारीख तय, जानिये सेंटर से जुड़ी जरूरी जानकारी

BPSC Exam latest update: बिहार में 1153 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो गई है। बता दें इस परीक्षा में कुल 6.02 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था, लेकिन परीक्षा में करीब आधे आवेदक ही शामिल हुए। मालूम हो कि पेपर लीक कांड के बाद इस बार भी बीपीएससी की परीक्षा (BPSC Exam) को लेकर सरकार की ओर से काफी सतर्कता बरती गई थी। बीपीएससी परीक्षा पास करके बिहार सरकार (Bihar Government) के अधीन अधिकारी बनने वाले के नाम जल्द ही परीक्षा के नतीजों के साथ सामने आ जाएंगे। वही बात अगली बीपीएससी परीक्षा की करें तो उसकी संभावित तारीख सामने आ गई है।

67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में पूछे गए ये सवाल

बीपीएससी पेपर लीक कांड के बाद इस बार परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को एक पाली में किया गया था। इस दौरान कड़ी निगरानी और कड़ी नियमों के साथ परीक्षा आयोजित की गई थी। शुक्रवार को 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा देकर आए छात्रों का कहना है कि इस बार परीक्षा अधिक कठिन नहीं थी और ना ही अधिक सरल थी। बिहार के इतिहास को लेकर बीपीएससी परीक्षा में कई सवाल पूछे गए थे। वही परीक्षार्थियों का यह भी कहना है कि सवाल कोई अलग नहीं थे, लेकिन पूछने का तरीका काफी उलझा देने वाला था।

कब आएंगे बीपीएससी परीक्षा के रिजल्ट

67 वी पीटी परीक्षा की अधिकतम कट ऑफ 105 से 110 के बीच आने की संभावना जताई जा रही है। वही बात इसके नतीजों की करें तो बता दें कि पीटी का रिजल्ट 15 नवंबर तक आ सकता है, जबकि दिसंबर में मुख्य परीक्षा होने के बाद भी आयोग की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि- बीपीएससी में जो एग्जाम कैलेंडर जारी किया है, उसमें 29 दिसंबर इसकी संभावित तिथि बताई जा रही है।

वह इस मामले पर कोचिंग के शिक्षकों का कहना है कि परीक्षार्थियों को खुद का मूल्यांकन करना चाहिए और उनका प्री एग्जाम कैसा गया इसके साथ ही नतीजों के आधार पर बिना समय गंवाय बाय मेंस की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

कब होगी 68वीं और 69वीं बीपीएससी परीक्षा

67वीं बीपीएससी परीक्षा खत्म होने के बाद अब 68वीं और 69वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर हाल ही में बड़ी जानकारी सामने आई है। अगली परीक्षा की तैयारी करने वालों को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ-साथ परीक्षा की तारीख का बेहद बेसब्री से इंतजार है। वह इस मामले पर बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद का कहना है कि 68वीं बीपीएससी परीक्षा, पीटी परीक्षा अगले साल के शुरुआत में जनवरी 2023 में हो सकती है। इस दौरान आयोग की ओर से विस्तृत एग्जाम कैलेंडर में 8 जनवरी 2023 तक के होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बीपीएससी की अगली यानी 69वीं परीक्षा मई 2023 में आयोजित होने की संभावना है।

Kavita Tiwari