बिहार में एक बच्ची द्वारा सेनेटरी नैपकिन (Sanitary Pad) को लेकर पूछे गए सवाल पर आईएएस अधिकारी का बेतुका कंडोम वाला जवाब विवादों के घेरे में घिरता नजर आ रहा है। इस मामले पर शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक ओर एक आईएएस अधिकारी द्वारा इस तरह बेतुके जवाब (IAS Harjeet Kaur On Sanitary Pad) को लेकर लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं, तो वहीं इस मामले पर बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट (Tejaswi Yadav On Sanitary Pad) कर लिखा कि- ‘कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार सरकार पहले से ₹300 सालाना सैनिटरी नैपकिन के नाम पर दे रही है।’
बिहार सेनेटरी नैपकिन विवाद में कूदे तेजस्वी
सेनेटरी नैपकिन पर शुरू हुए विवाद पर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार का पक्ष जाहिर करते हुए लिखा कि- ‘कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार सरकार पहले से ₹300 प्रति वर्ष सैनिटरी नैपकिन के नाम पर दे रही है। वक्त कार्यक्रम में उस बहादुर बच्चे ने 20 ₹30 प्रति माह की मांग रखी थी जबकि सरकार ₹25 प्रतिमाह दे रही है शायद जागरूकता के अभाव में बच्ची और अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं होगी। हालांकि इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने इस ट्वीट में आईएएस अधिकारी द्वारा बच्ची को दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार सरकार पहले से 300₹ प्रतिवर्ष सैनिटरी नैपकिन के नाम पर दे रही है।वक्त कार्यक्रम में उस बहादुर बच्ची ने 20-30₹ प्रतिमाह की माँग रखी थी जबकि सरकार 25₹ प्रतिमाह दे रही है।शायद जागरूकता के अभाव में बच्ची और अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं रही होगी। https://t.co/LtEoMJu74u pic.twitter.com/lBtiVN1wfM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 29, 2022
क्या है सेनेटरी नैपकिन विवाद
गौरतलब है कि बीते दिनों यूनिसेफ और अन्य संगठनों के सौजन्य में सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक हरजोत कौर भामरा भी शामिल हुई थी। इस दौरान छात्राओं और अधिकारियों के बीच सवाल-जवाब का दौर चल रहा था, तभी एक बच्ची ने आईएएस अधिकारी से पूछा कि- क्या सैनिटरी नैपकिन के लिए 20 से 30 रुपए महीना दिया जा सकता है।
सेनेटरी पैड पर IAS अधिकारी का विवादित बयान
इस पर हरजोत कौर भामरा ने आपत्तिजनक जवाब देते हुए बच्ची से कहा था कि- कल आप सुझाव देंगे कि सरकार जींस भी दे सकती है… और उसके बाद कुछ सुंदर जूते क्यों नहीं… इतना ही नहीं वह अपने पद की गरिमा भूल अमर्यादित बयान देते हुए आगे यह बोलती नजर आई कि कुछ समय बाद आप सरकार से परिवार नियोजन विकल्प के साथ-साथ कंडोम देने की उम्मीद भी करेंगे।
एक आईएएस अधिकारी द्वारा बच्ची को दिया गया यह अमर्यादित जवाब उनकी मूर्खता की पराकाष्ठा को बयां करता है। हालांकि वह अपने जवाब पर शर्मिंदा होने के बजाए इसके बाद बच्ची द्वारा आगे ये पूछने पर कि- लोगों के वोट करते हैं कि कौन शासन करता है… पर यह कहती नजर आई कि- यह मूर्खता की पराकाष्ठा है फिर वोट मत देना… पाकिस्तान की तरह बन जाओ… यही नहीं उन्होंने बच्ची से यह तक पूछ लिया कि- क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट डालते हैं?
एक आईएएस अधिकारी द्वारा बच्ची के सवालों के इस तरह के जवाब के चलते उन्हें चौतरफा किरकिरी झेलनी पड़ रही है उनके जवाब के यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं उनके वायरल वीडियो के बाद नीतीश सरकार को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। इस मामले ने अब राजनीतिक रुख ले लिया है, जिसके चलते पक्ष-विपक्ष इस पर वार-प्रतिवार का खेल खेलते नजर आ रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024