CM Kanya Utthan Yojana: बीते कुछ सालों में कई बड़े बैंकों का आपस में विलय हो गया है। ऐसे में बैंकों के विलय के साथ ही आईएफसी कोड भी बदल (Bank IFSC Code Changed) गए हैं, जिसके चलते छात्राओं को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (CM Kanya Utthan Yojana) के लिए छात्राओं ने बैंक अकाउंट की डिटेल के साथ आवेदन किया है। वहीं अब जांच के दौरान बैंकों के विलय के कारण बदले आईएफएससी कोड (New IFSC Code) के चलते उनके बैंक अकाउंट की डिटेल मैच नहीं कर रही, जिसके चलते विश्वविद्यालय स्तर पर उनके आवेदन रिजेक्ट कर पेंडिंग में डाल दिए जा रहे हैं।
क्यों रद्द हो रहें छात्राओं के आवेदन
यह परेशानी सिर्फ इन छात्रों को ही नहीं बल्कि दूसरे छात्रों को भी आ रही है। इसकी वजह से सैकड़ों आवेदन डॉक्यूमेंट की गड़बड़ी के चलते बार-बार निरस्त किए जा रहे हैं। डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि रोज सैकड़ों की संख्या में आवेदन गलत डॉक्यूमेंट या किसी डॉक्यूमेंट की कमी के कारण रद्द किए जा रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले वह हैं, जिनके आईएफएससी कोड या अकाउंट नंबर मैच नहीं कर रहे।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन छात्राओं के आवास प्रमाण पत्र भी अपलोड नहीं हुए हैं। साथ ही ओरिजिनल मार्कशीट के बजाय आवेदन के साथ इंटरनेट से मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड कर अपलोड कर दी गई है। यही वजह है कि इन छात्राओं के आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं और इन्हें सुधार के लिए दोबारा एक मौका दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका आवेदन भी निरस्त हुआ है, तो यह जानकारी जरूर पढ़ लें।
अगले हफ्ते तक जारी होगी सूची
गौरतलब है कि कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन की जांच जिला स्तर पर की जा रही है। विश्वविद्यालय स्तर पर जारी दूसरी सूची के मुताबिक अभी वैशाली जिले के कॉलेजों से संबंधित छात्राओं के आवेदन की जांच चल रही है। बता दे 5 अक्टूबर तक वैशाली की जांच पूरी कर ली जाएगी। मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण के कॉलेज से संबंधित छात्राओं की जांच पूरी हो चुकी है। विश्वविद्यालय की ओर से तीसरी सूची 5 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
आवेदन रद्द होने से परेशान छात्राएं
मालूम हो कि कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने के बाद छात्राएं उनके आवेदन के निरस्त होने के चलते परेशान हो रही है और रोज विश्वविद्यालय भी जा रहे हैं। डीएसडब्ल्यू कार्यालय में सुबह से शाम तक इसके लिए छात्राओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। वहीं विश्वविद्यालय कैंपस में इस मामले के चलते दलाल भी सक्रिय हो गए हैं, जो दूसरे जिलों से आने वाली छात्राओं को जल्दी योजना का पैसा दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को दलाल से बचाने के लिए डीएसडब्ल्यू कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। साथ ही इस नोटिस में बताया गया है कि परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले अपने आईएफएससी कोड की जानकारी दोबारा चेक कर उसे आवेदन में सही कर भरें। इसके साथ ही निरस्त हो रहे फॉर्म के कारणों को एक बार जांचकर दोबारा फिर से आवेदन करें।
क्या है CM Kanya Utthan Yojana
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार द्वारा लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित करने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुर की हुई योजना है| इस योजना के तहत लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्शाहन राशि की तोर पर 50 हजार रूपये दिए जाते हैं। इस योजना के लाभ लेने के लिए आवेदक बिहार राज्य की होनी चाहिए साथ ही अविवाहित भी होनी चाहिए। बता दे कि 12वीं / इंटरमीडिएट पास करने वाली लड़कियों को 25 हजार और ग्रेजुएट करने वाली लड़कियों को 50 हजार रूपये दिए जाते है|
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024