बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) में कुल 16 एजेंटों पर मोहर लगाई गई। इस दौरान नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में 20 लाख नौकरी देने की तैयारी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) को लेकर भी कई अहम फैसले लिये गए। मुख्यमंत्री के साथ हुई इस बैठक का पूरा ब्यौरा अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया।
बिहार कैबिनेट ने किन 16 एजेंटों को दी मंजूरी
- वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की स्थापना एवं कुल 27 पदों का सृजन किया जायेगा।
- मंडल कारा अरवल और पालीगंज में कुल 200 पदों का सृजन किया जायेगा।
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों का सृजन होगा, जिसमें अमीन के 6300 पद शामिल है।
- बिहार के विधायकों विधानपरिषद सदस्यों के वेतन भत्ता और पेंशन नियमावली के नियम 2006 के नियम 15 में संशोधन किया गया।
- बता दे पहले 2000 मिनट हर महीने मुफ्त बिजली मिलती थी अब साल में 30 हदार यूनिट बिजली मिलेगी।
- फार्मेसी और नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को तोहफा 1500 रुपए महीने की छात्रवृति पर कैबिनेट ने लगाई मुहर।
- बिहार में मछली के व्यवसाय को बढ़ावा देने के मद्देनजर राज्य के 20 बड़े जलाशयों में भी अब होगा मछली का पालन किया जायेगा।
- राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर नगर पालिका आम निर्वाचन को लेकर आईबीएम पावर पैक का क्रय भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेंगलुरु से एवं पिंक पेपर, सील ग्रीन पेपर, सील का क्रय एवं मुद्रण सरस्वती प्रेस लिमिटेड कोलकाता से कराने के मामले में बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी।
- इसके साथ ही बिहार न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों को 1-1-2016 से वेतन पुनरीक्षण देने के संबंध में भी स्वीकृति बकाया तीन किस्तों में देनें की फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगाई।
बिहार में युवाओं को नौकरी की बहार
नीतीश कैबिनेट की बैठक में राज्य के युवाओं की नौकरी को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान राज्य में रोजगार के लिए 20 लाख विभिन्न पदों पर बहाली प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। सरकार का यह तोहफा बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशी लेकर आया है, जिसके तहत हर स्तर के छात्राओं को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही कई विभागों में पदों के सूजन को लेकर भी फैसला किया गया है, जिसके तहत 6300 अमीन के पद सृजन के साथ ही कई अन्य पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।
फार्मेसी एवं नर्सिंग की छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
इसके साथ ही मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाली फार्मेसी और नर्सिंग की छात्राओं को इंटर्नशिप कराने का फैसला लिया गया। साथ ही इस बात पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई कि इन छात्राओं को इंटर्नशिप के दौरान 1500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
ड्रेसरों के 210 पदों पर होगी बहाली
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले हुई कैबिनेट बैठक में भी कई अहम फैसले लिए गए थे, जिसमें राज्य के 35 सदर अस्पताल में ड्रेसर के अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता को देखते हुए कुल 210 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई थी। इसके जरिये राज्य की आम जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी। इस दौरान राज्य सरकार को ड्रेसर के इन 210 पदों के सृजन के लिए हर साल 7 करोड़ 35 लाख 30160 रुपए की अतिरिक्त व्यय राशि खर्च करनी होगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024