बिहार सरकार इस कोर्स के छात्रों को दे रही 1500 रुपये महीना, यहां आज ही करें आवेदन

बिहार सरकार (Bihar Government) ने दिवाली-दुर्गा पूजा के मौके पर राज्य की छात्राओं को एक बड़ा तोहफा (Bihar Government New Scheme For Medical Girls Student) देने की तैयारी कर ली है। इस कड़ी में अब मेडिकल की छात्राओं यानी फार्मेसी और नर्सिंग के स्टूडेंट्स को भी इंटर्नशिप ( का मौका दिया जाएगा। सरकारी पारा मेडिकल, पारा डेंटल, नर्सिंग और फार्मेसी में इंटर्नशिप कर रहे छात्र छात्राओं को इस इंटर्नशिप के दौरान 1500 रुपए प्रति माह की राशि भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Bihar Cabinet Meeting) बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है।

16 एजेड़ों पर बिहार कैबिनेट ने लगाई मुहर

इसके साथ ही कैबिनेट में एक और बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके मद्देनजर रोजगार सृजन के जरिए अब कई विभागों में पदों का सृजन किया जाएगा। राज्य में 6300 अमीन के पदों के सृजन को कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट बैठक में इस दौरान कुल 16 एजेंड़ो पर मोहर लगाई है। साथ ही इस दौरान बिहार सरकार के कई विभागों में पदों का सृजन के फैसले को भी मंजूरी दे दी है।

मत्यस्की की नीति 2022 को मिली मंजूरी

इसके साथ ही बिहार सरकार ने मछली पालन के मुद्दे पर भी बड़ा फैसला लिया है। इस कड़ी में बिहार राज्य में मत्यस्की की नीति 2022 पर कैबिनेट बैठक ने मुहर लगा दी है। साथ ही विधानसभा और परिषद सदस्यों को सालाना 30 हजार यूनिट बिजली फ्री देने की बात पर भी सरकार ने रजामंदी जताई है। बता दे पहले 24000 यूनिट बिजली फ्री दी जाती थी, लेकिन अभी से 30,000 के आंकड़े पर बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के लिए 340 करोड रुपए की राशि को राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) के मद्देनजर राज्य आकस्मिक निधि से अग्रिम भुगतान को लेकर भी रजामंदी जता दी है।

Kavita Tiwari