ग्रेजुएशन पास लड़कियों को 50 हजार के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन,अब प्रोत्साहन राशि मिलने मे नहीं होगी देर

बिहार सरकार  लड़कियों की शिक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (balika snatak protsahan yojana) के तहत ग्रेजुएशन पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपए की राशि भी देने का ऐलान किया है, जिसके लिए बिहार सरकार ने 32 करोड़ रुपए का बजट भी जारी किया है। पहले ग्रेजुएशन पास लड़कियों को पैसे मिलने में देरी होती थी, लेकिन अब इसके लिए बिहार सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल  शुरू कर दिया है, जिसके तहत अप्लाई करने पर लड़कियों को आवेदन करने के तुरंत बाद ही 50 हजार रुपए की राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी।

स्कॉलरशिप के लिए सरकार ने जारी किया ऑनलाइन पोर्टल

सरकार द्वारा जारी किए गए इस पोर्टल की मदद से छात्राओं को सीधे मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के मद्देनजर यह राशि भेजी जाएगी। इसके लिए छात्राओं को सबसे पहले इस पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। मालूम हो कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने बालिकाओं के लिए यह पोर्टल जारी किया है, जिसमें आवेदन के बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा और वेरिफिकेशन के तुरंत बाद ही छात्राओं को उनके पैसे मिल जाएंगे।

ग्रेजुएशन पास छात्राओं को 50 हजार देगी सरकार

बता दे राज्य सरकार ने ग्रेजुएशन पास छात्राओं को दी जाने वाली 50 हजार की राशि के लिए 32 करोड़ 14 लाख का बजट जारी किया है। आवेदन के मुताबिक अगर विश्वविद्यालय की ओर से सत्यापन करने में देरी होती है, तो उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को भेजे गए डेढ़ लाख सत्यापन के लिए आवेदन पहले से लंबित पड़े हैं।

स्कॉलरशिप के लिए कहां करें आवेदन

बिहार में पढ़ने वाली सभी छात्राएं की ऑफिशल वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। बता दे इस आवेदन की लास्ट तारीख निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में इसके लिए आवेदन करने वाली इच्छुक छात्राएं अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।

Kavita Tiwari