Nitin Gadkari on Electric vehicles: इन दिनों देश भर के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी नई कार या बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में एक नया ऐलान किया है, जिसका फायदा सीधे तौर पर आप उठा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि देश में जिस तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles) की डिमांड बढ़ रही है उसे देखते हुए सरकार ने एक खास प्लानिंग की है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) कारों की लागत के बराबर हो जाएगी।
जल्द घटेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दाम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन इनकी ऊंची कीमतों की वजह से सभी वर्ग के लोगों के लिए इसे खरीद पाना आसान नहीं है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाय फसल से बचने वाले अवशेषों से एथेनॉल का प्रोडक्शन करने की तैयारी कर रही है। इससे लोगों को सस्ते इंधन की सुविधा मिलेगी।
पेट्रोल-डीजल से सस्ता होगा एथेनॉल
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फसलों से बचने वाले अवशेषों से एथेनॉल का प्रोडक्शन कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। एथेनॉल प्रोडक्शन पर जोर देने के बाद केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है। यह बात तो सभी जानते हैं कि बीते कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। हालांकि पिछले 4 महीनों में इनमें काफी कम स्तर पर या फिर ना के बराबर ही इजाफा या कटौती देखी गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं कि देश में एक साल के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बराबर हो जाए, जिससे जीवाश्म इंधन पेट्रोल डीजल का खर्चा भी कम होगा। साथ ही देश में विदेशी मुद्रा की स्टोरेज होगी बढ़ेगी। मौजूदा समय में बैटरी महंगी होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन महंगे कार की कीमत में 35 से 40 फ़ीसदी बैटरी पर ही खर्चा लग जाता है। इसके अलावा सरकार तेजी से ग्रीन फ्यूल को भी बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है नितिन गडकरी ने कहा कि जल मार्ग सड़क के मुकाबले परिवहन का सस्ता माध्यम है और इसे लेकर सरकार की ओर से तेजी से काम चल रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024