Raju Srivastav House: गरीबी में बहन की शादी के लिए बेचना पड़ा था घर, फिर 10 गुना कीमत पर वापस खरीदा

Raju Srivastav House: अपने जबरदस्त कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडी की दुनिया के बादशाह राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastav Death) से उनके फैंस में शोक की लहर है। सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक हर कोई उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव 41 दिनों से कोमा में थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। हालांकि 41 दिनों बाद वह यह जंग हार गए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Raju Srivastav

परिवार से बेहद प्यार करते थे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव के चले जाने से उनके परिवार और उनके चाहने वालों में मातम पसर गया है। राजू के निधन पर शोक संवेदना देने वालों का तांता लगा हुआ है। राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद से उनके कानपुर वाले उनके पैतृक घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। पड़ोसियों ने राजू श्रीवास्तव को हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा है, जो न सिर्फ अपने परिवार के साथ हर मुश्किल वक्त में खड़ा रहा है, बल्कि वह लोगों की भी काफी मदद करते थे।

Raju Srivastav

बहन की शादी के लिए बेचना पड़ा था पैतृक घर

राजू श्रीवास्तव को लंबे समय से जानने वाले वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव ने आर्थिक तंगी भी देखी है और इंडस्ट्री का स्टारडम भी… एक दौर में जब आर्थिक तंगी के कारण राजू श्रीवास्तव को अपनी बहन के शादी के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए अपने पिता के घर को बेचना पड़ा था। इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें किराए के घर में भी जाकर रहना पड़ा था। हालांकि राजू श्रीवास्तव अपने इस घर को कभी नहीं भूले थे। ऐसे में जब उन्होंने नाम और शोहरत कमाई तो 10 गुना कीमत देकर अपने उस घर को वापस खरीद लिया था।

राजू श्रीवास्तव को जानने वालों ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी (Raju Srivastav Sister Marriage Story) के लिए उस घर को 3 लाख रुपये में बेच दिया था, लेकिन जब उन्हें सफलता मिली तो उन्होंने उसी घर को 28 से 30 लाख रुपए में वापस खरीद लिया और यही रहने लगे।

Raju Srivastav

कुछ महीने पहले ही गांव गए थे राजू श्रीवास्तव

वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि राजू श्रीवास्तव ढाई महीने पहले ही अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए वहां आए थे, जहां उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों की भी आर्थिक मदद की थी। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव जब भी घर आते तो मिठाई जरूर लेकर आते थे।

41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव बीते 41 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। महज 58 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जब से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, तब से उनके फैंस, परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार सभी पूजा-पाठ करवा रहे थे। सभी भगवान से कामना कर रहे थे कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए, लेकिन ना दवा काम आई ना दुआ… और 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Raju Srivastav

41 दिनों की जिंदगी और मौत की जंग को हार राजू श्रीवास्तव अपने पीछे आंसुओं का सैलाब छोड़ कर गए हैं। राजू श्रीवास्तव को देशभर में गजोधर भैया के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने कॉमिक अंदाज में इसी नाम से प्रसिद्धि हासिल की है। राजू श्रीवास्तव को हर कोई इसी नाम से बुलाना पसंद करता है। वही उनके निधन के बाद से लोगों का यही कहना है अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाला जाते-जाते रुला कर चला गया…

Kavita Tiwari