Driving License: अक्सर देखा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए हमें RTO Office के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस (Government Rule On Driving License) बनाने के काम को आसान कर दिया है। अब आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं आप घर बैठे ही अपने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन (Driving Registration Online) काम भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
लाइसेंस सहित 58 सेवाएं की गई ऑनलाइन
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और व्हीकल रजिस्ट्रेशन करवाने वाले नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी साझा की है, जिसके मुताबिक अब नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर कंडक्टर लाइसेंस सहित 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। बता दे इससे पहले लोग केवल 18 सेवाओं का ही फायदा उठा पाते थे, लेकिन अब सरकार के इस नए फरमान के साथ ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना भी आसान हो गया है।
MoRTH has issued a notification increasing 18 citizen-centric services to 58 services related to driving license, conductor license, vehicle registration, permit, transfer of ownership etc, completely online, eliminating the need to visit the RTO. pic.twitter.com/PCgw7XvYEo
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) September 17, 2022
इन बातों का खास तौर पर रखें ख्याल
सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इन 58 ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका हो। वही मंत्रालय द्वारा ताजा जानकारी में बताया गया है कि आधार वेरिफिकेशन के बेस पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल और डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई काम आप घर बैठे ही करा सकते हैं। इसके साथ ही आप इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। लाइसेंस में एड्रेस अपडेट करना और व्हीकल ट्रांसफर करने के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
जरूरी जानकारी यह है कि इन सेवाओं का फायदा वही लोग उठा सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड हो। इसके साथ ही आवेदक को अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन भी कराना होगा। साथ ही बता दे कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनका भी सरकार की ओर से ख्याल रखा गया है। CMVR-1989 के नियम के मुताबिक आधार के अलावा कोई वैकल्पिक डॉक्यूमेंट जमा कर भी आप अपने काम को ऑनलाइन करवा सकते हैं। मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि ऑनलाइन सुविधा की संख्या में इजाफा करने से आरटीओ में लगने वाली भीड़ कम होगी और साथ ही लोगों का समय भी बचेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024