इस Web Series में मलाइका अरोड़ा खोलेंगी अपनी जिंदगी के सारे राज! बहन अमृता अरोड़ा भी देंगी साथ

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) जल्द ही एक वेब सीरीज में एक साथ अपनी जिंदगी के कई राज्यों से पर्दा उठाती नजर आएंगी। इस वेब सीरीज का नाम अरोड़ा सिस्टर्स (Arora Sisters) है। इसमें दोनों बहने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को साझा करेंगी। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को लेकर यह सभी जानते हैं कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी काफी दिलचस्प और कंट्रोवर्शियल रही है।

अरोड़ा सिस्टर्स में खुलेंगे मलाइका-अमृता के राज

मलाइका अरोड़ा ने अपने अब तक के जिंदगी सफर में प्यार, धोखा, सक्सेस, स्ट्रगल सब देखा है और मलाइका का यह सफरनामा जगजाहिर भी रहा है, लेकिन वही बात अगर उनकी बहन अमृता अरोड़ा की करें तो अमृता अरोड़ा ने अपनी जिंदगी को फैंस के साथ बेहद कम ही साझा किया है। अमृता अरोड़ा के सफरनामे के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं। ऐसे में जल्द ही आ रही इस अरोड़ा सिस्टर्स सीरीज में फैंस को दोनों बहनों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप अदाकाराओं में गिनी जाती है। हालांकि ये बात अलग है कि उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन रियलिटी शो और अपनी हॉट अदाओं के साथ अपने ग्लैमरस जलवे से उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर रियलिटी शोज के प्लेटफार्म तक काफी धमाल मचाया है।

प्यार और धोखे की कहानी पर भी मलाइका करेंगी बात

19 साल अरबाज के साथ शादी के बंधन को निभाने के बाद मलाइका ने उन्हें तलाक दे दिया था। वहीं इन दिनों वह खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के शादी के चर्चे भी इन दिनों खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो ऐसे में मलाइका की जिंदगी तो कितनी उतार-चढ़ाव से होकर गुजरी है, यह देखना दिलचस्प होगा ही… लेकिन साथ ही मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भी इस वेब सीरीज में अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाती नजर आएंगी।

अरोड़ा सिस्टर्स में दोनों बहने अपने निजी जिंदगी पर खुल कर बात करेंगी। इस शो में दोनों बहने अपने करीबी दोस्त परिवार के साथ-साथ अपने प्यार का भी जिक्र करेंगी।

मलाइका के गर्ल गैंग पर भी जल्द आयेगी सीरीज

मालूम हो कि मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पास अरोड़ा सिस्टर्स के अलावा एक और शो का ऑफर आया है। हालांकि यह शो अरोड़ा सिस्टर से अलग होने वाला है, क्योंकि उसमें मलाइका और अमृता का गर्ल गैंग भी नजर आएगा। इस शो का नाम गट्स (Guts) बताया जा रहा है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इसमें मलाइका और अमृता अपने गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती और धमाल मचाती दिखाई देंगी। मलाइका के जिस गर्ल गैंग की बात हम कर रहे हैं उसमें करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और नताशा पूनावाला भी शामिल है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।