प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 72 साल के हो गए हैं। बीते 8 सालों से बतौर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए वह देश की कमान संभाल रहे हैं। अपने कार्यकाल के इन 8 सालों में उन्होंने कई बड़े फैसले भी किए हैं। ऐसे में बात अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टोटल नेटवर्थ (PM Narendraa Modi Total Net Worth) की करें तो बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 2.23 करोड़ की संपत्ति (PM Narendra Modi Property) के मालिक हैं। बता दे यह जानकारी पीएमओ (PMO) की वेबसाइट के आधार पर दी जा रही है।
क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेटवर्थ
पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीते 1 साल की संपत्ति में 26 लाख रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उनकी कुल नेटवर्थ 2.23 करोड़ रुपए हो गई है। पीएम मोदी की कुल संपत्ति बैंक डिपॉजिट के रूप में है। वही उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। बता दें इससे पहले उनके पास गांधीनगर में जमीन थी, जो उन्होंने दान में दे दी।
वहीं अब 31 मार्च 2022 तक पीएमओ की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर बात करें तो पीएम मोदी के पास 35,250 कैश के रूप में थे। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की वैल्यू 9,05,105 रुपए की थी और लाइफ इंश्योरेंस की वैल्यू 189305 रुपए की थी।
पीएम मोदी के पास ना घर, ना कार और ना ही शेयर में निवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल अचल संपत्ति में बीते 1 साल में 26.13 लाख रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन अब तक उनके पास अचल संपत्ति नहीं है, जिसकी कीमत 31 मार्च 2021 तक 1.1 करोड रुपए थी। इसके अलावा उनके पास किसी भी बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड में भी कोई निवेश नहीं है और ना ही उनके पास कोई कार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सिर्फ चार सोने की अंगूठियां है, जिनकी वैल्यू 1.73 लाख रुपए है। पीएमओ की वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक उनकी कुल संपत्ति ₹2,23,82,504 की थी।
पीएम मोदी ने दान कर दी थी अपनी प्रॉपर्टी
अक्टूबर 2002 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए थे, तो उन्होंने तीन अन्य लोगों के साथ हिस्सेदारी में एक भूखंड खरीदा था। चारों हिस्सेदारों के पास 25-25 फ़ीसदी की हिस्सेदारी इस प्रॉपर्टी में थी। मौजूदा समय में उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। दरअसल उन्होंने अपने हिस्से की जमीन को दान में दे दिया है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सैलरी को भी दान में देते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024