प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वो 5 फैसले जो सालों तक नहीं भूल पाएंगे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दुनिया के सबसे प्रसिद्ध प्रधानमंत्री के तौर पर गिने जाते हैं। 17 सितंबर 1950 को एक साधारण परिवार में जन्में नरेंद्र मोदी के नाम की गूंज आज दुनिया के हर कोने में सुनाई देती है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन है। इस मौके पर देश के हर कोने में अलग-अलग तरीके से उनके जन्मदिन (PM Modi Birthday Special) का जश्न मनाया जा रहा है। कहीं रक्तदान का आयोजन है, तो कहीं 56 इंच की थाली लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है… वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में उनके कार्यकाल की बात करें तो बतौर प्रधानमंत्री बीते 8 सालों से वह देश की कमान संभाले हुए हैं।

अपने 8 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में खुद को एक सशक्त लीडर के तौर पर पेश किया है। 8 सालों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिन्हें आने वाली कई पीढ़ियां भी नहीं भूल पाएंगी। ऐसे में आइए हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ऐसे बड़े फैसलों (PM Modi 5 Big Decisions) के बारे में बताते हैं, जिन की गूंज दुनिया भर में सुनाई देती है…

जन धन योजना (Jandhan Yoj na)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को जन धन योजना को लांच किया था। इस योजना का एकमात्र उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को बैंकिंग से जोड़ना था। इस योजना के अंतर्गत देश के हर गरीब तबके के लोगों का जीरो बैलेंस खाता खुलवाया गया। साथ ही इसमें उन्हें एटीएम कार्ड के अलावा ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी गई। इस योजना की शुरुआत के बाद करोड़ों लोगों ने जनधन खाता खुलवाया।

नोटबंदी (Demonetisation)

8 सितंबर 2016 की वह शाम जब रात 8:00 बजे प्रधानमंत्री ने एक ऐसा ऐलान किया, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया। दरअसल प्रधानमंत्री ने अपने इस ऐलान में 500 और 1000 के नोटों को अचानक से वापस लेने का फैसला कर लिया था। इसके बाद इन्हें बैंकों में जमा करने की छूट दी गई थी।

पीएम मोदी का यह फैसला नकली नोटों और काले धन पर लगाम लगाने के साथ-साथ सीमा पार आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए लिया गया था ।भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले के बाद कुल 99.30 फीसदी 500 और 1000 के पुराने नोट वापस आ गए थे। हालांकि कुछ समय बाद 500 और 2000 के नए नोट जारी कर दिए गए थे।

यूपीआई (UPI With BHIM App)

बदलते भारत की तस्वीर को डिजिटल भारत से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 सितंबर 2016 को भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी भीम ऐप की शुरुआत की। इसने लोगों के जीवन को ना सिर्फ सहूलियत दी, बल्कि साथ ही इसके जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन करना भी आसान हो गया। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दे कि अगस्त में यूपीआई के जरिए होने वाले लेनदेन का आंकड़ा 10.5 लाख करोड़ का पार कर गया था।

जीएसटी (GST)

पूरे देश में एक कर की व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जीएसटी को लागू किया। जीएसटी को लोकसभा में 29 मार्च 2017 को पास किया था, लेकिन यह व्यवस्था 1 जुलाई 2017 से लागू हुई थी। एक देश एक कानून की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार का यह बहुत बड़ा फैसला था। इससे देश में वैट, एक्सरसाइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स जैसे अप्रत्यक्ष कर को सीधे एक फैसले के साथ बदल दिया गया था।

जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा (PMJJBY)

प्रधानमंत्री के बड़े फैसलों में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना भी शामिल है, जिसके तहत 18 से 50 साल के नागरिकों को 2 लाख तक कई जीवन बीमा दिया जाता है। इसके लिए प्रति वर्ष ₹436 का भुगतान करना होता है। इसके अलावा 18 से 70 साल के नागरिकों को दो लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के लिए पीएम सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई थी। इसके लिए प्रति वर्ष मात्र 20 हजार रुपये का भुगतान करना होता है।

Kavita Tiwari