Best electric scooter in India: इस साल के अगस्त महीने में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल में 238% का सालाना और 13% का मासिक ग्रोथ देखने को मिला है। ग्रोथ के आंकड़ों को देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि आज लोगों के बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two-Wheeler) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जहां एक ओर हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric), एंपियर (Ampere), ओकिनावा (Okinawa) जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड भी मार्केट में तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियों को दमदार ईयरली ग्रोथ भी मिल रही है।
बता दे अगस्त महीने में हीरो इलेक्ट्रिक 10,476 यूनिट की सेल्स के साथ नंबर वन बनी हुई है, जबकि एथर एनर्जी 867% के ईयरली ग्रोथ के साथ सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले कंपनी के तौर पर लोगों का विश्वास मत जीते हुए हैं। ऐसे में हम आपको बताएं कि कौन से टॉप-10 टू-व्हीलर है जो खासा चर्चाओं में है।
टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की लिस्ट
- अगस्त महीने में मार्केट से सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक ट्-व्हीलर की लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक सबसे उपर है। बता दे अगस्त में इसकी कुल 10,476 यूनिट बिकी थी। मालूम हो कि ये लगातार दूसरी बार है जब कंपनी के सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे है। इसके साथ ही कंपनी को 102% की ईयरली ग्रोथ भी मिली है।
- वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ओकिनावा ने 199% की ईयरली ग्रोथ के साथ 8,554 यूनिट बेचीं है।
- तीसरे नंबर पर 703% की ईयरली ग्रोथ के साथ एम्पीयर कंपनी का नाम शामिल है, जिसने 6,396 यूनिट बेची है।
- वहीं चौथे नंबर पर रहने वाली एथर एनर्जी को 867% की ईयरली ग्रोथ रही। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पिछले महीने 5,239 यूनिट की सेल्स के साथ मोस्ट इन-डिमांडिंग कंपनी भी रही है।
- TVS भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। बता दे टीवीएस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने 227% की ईयरली ग्रोथ के साथ 4,418 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे है।
नीचे आ रहा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड ग्राफ
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में पिछले महीने तो कंपनी टॉप-5 की लिस्ट से भी बाहर हो गई थी। वहीं अब ओला ने अगस्त में 3,421 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे है। इस तरह एक बार फिर ओला 6वें स्थान पर वापसी करने में कामयाब रही हैं। वहीं इससे पहले पिछले 5 महीने की सेल्स के दौरान ओला टॉप-3 में शामिल थी। वहीं बात अगर दूसरे इलेक्ट्रिक ट्-व्हीलर की करें तो प्योर EV टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024