अगर आप भी राशन कार्ड (Ration Card) उपभोक्ता है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल सरकार की ओर से पिछले दिनों राशन कार्ड धारकों के खिलाफ काफी सख्त कार्रवाई करते हुए करीबन 2.5 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड रद्द (Ration Card Cancellation) कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सरकार की ओर से दी गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के एक प्रश्न के जवाब में ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Ranjan Jyoti) ने राशन कार्ड से जुड़ी यह जानकारी साझा की थी।
5 सालों में रद्द हुए 2.4 करोड़ राशन कार्ड
केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा दी गई इस जानकारी में बताया गया था कि देश ने साल 2017 से लेकर साल 2021 तक 5 साल के दौरान डुप्लीकेट, जाली, अपात्र 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड को रद्द किया गया है। इस दौरान उन्होंने राजकीय स्तर पर भी आंकड़ों को साझा किया। उन्होंने बताया कि इनमें से 7.10 लाख राशन कार्ड बिहार से रद्द किए गए हैं, जबकि यूपी से 1.42 करोड़ राशन कार्ड को रद्द किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र से 21.3 लाख राशन कार्ड रद्द किए गए हैं।
- बिहार- 7.10 लाख राशन कार्ड रद्द
- यूपी- 1.42 करोड़ राशन कार्ड को रद्द
- महाराष्ट्र- 21.3 लाख राशन कार्ड रद्द
फर्जी राश्न कार्डो पर चली सरकार की कैंची
फर्जी राशन कार्ड के मामले में सरकार की ओर से एक बार फिर बड़ा कदम उठाया जा रहा है। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के मद्देनजर राशन का लाभ उठाने वाले 7000000 कार्ड धारकों को संदिग्धों की सूची में शामिल किया गया है केंद्र की ओर से यह डांटा ग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए राज्य के पास भेजा गया है वेरिफिकेशन के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि जिनका नाम सूची में शामिल हैं वह एन एफ एस ए के तहत राशन पानी के लिए पात्र हैं या नहीं।
वह इस पूरे मामले पर फूड सिक्योरिटी सुधांशु पांडे का कहना है कि यदि 70 लाख में से आधे भी नियमानुसार सही नहीं पाए गए, तो उनकी जगह कैंसिल कर के नए पात्रों को राशन कार्ड दिए जाएंगे जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत भी होगी। राशन कार्ड रद्द होने के बाद नए पात्रों के नाम ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए जोड़े जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024