रेलवे ने दी भागलपुर-जमशेदपुर को नई ट्रेन की सौगात, जाने ट्रेन के शेड्यूल से लेकर स्टॉपेज तक सब कुछ

भागलपुर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बीते काफी लंबे समय से चल रही भागलपुर जंक्शन (Bhagalpur to Jamshedpur Train) से ट्रेनों की मांग को भारतीय रेलवे द्वारा पूरा कर दिया गया है। इसके मुताबिक अब भागलपुर जंक्शन से ट्रेन का सफर करके भी टाटानगर यानी जमशेदपुर जाया जा सकता है। गौरतलब है कि टाटानगर के लिए सप्ताहिक ट्रेन की सौगात बिहार-झारखंड वासियों को मिली है। ट्रेन के ठहराव की करें तो बता दें इसकी पूरी जानकारी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने खुद साझा की है।

अब चलेगी भागलपुर जंक्शन से टाटानगर के बीच ये ट्रेन

भागलपुर जंक्शन और टाटानगर जमशेदपुर के बीच लगातार उठ रही ट्रेन की मांग अब जल्द ही पटरी पर दौड़ते पहियों के साथ पूरी हो जाएगी। जमशेदपुर जाने वाले लोगों को अब बस के धक्के खाते हुए नहीं जाना होगा। दरअसल यह लोग अब भागलपुर से जमशेदपुर रेल के जरिए बड़ी आसानी से सफर कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने इस रूट में नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। बता दे यह ट्रेन गोंडा और जमशेदपुर के बीच में चलाई जाएगी, जो भागलपुर-बांका के स्टेशन पर रुकते हुए आगे बढ़ेगी।

किस दिन चलेगी भागलपुर से जमशेदपुर के लिए ट्रेन (Bhagalpur to Jamshedpur Trains)

भारतीय रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से इस को मंजूरी दे दी गई है। इसकी समय सारणी को फिलहाल जारी नहीं किया गया है। वहीं इस मामले पर गोंडा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि- यह ट्रेन साप्ताहिक होगी, जो टाटा से सोमवार की दोपहर 1:40 पर खुलेगी और मंगलवार सुबह 7:20 पर पहुंचेगी। उसके बाद गोंडा से यही ट्रेन मंगलवार की दोपहर 12:40 पर वहां से चलेगी।।

भागलपुर से जमशेदपुर के बीच होंगे कौन से स्टॉपेज (Bhagalpur to Jamshedpur Train Stoppage)

गोंडा से जमशेदपुर के बीच चलने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन का कई स्टॉपेज पर रुकना तय किया गया है। 540 किलोमीटर की दूरी 18 घंटे में इस ट्रेन से बड़ी आसानी से की जा सकती है। बात इस के स्टॉपेज की करें तो बता दे यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चितरंजन, विद्यासागर, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, पोरैयाहाट आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

Bhagalpur to Jamshedpur Train

सांसद निशिकांत दुबे ने दी पूरी जामकारी

यह पूरी जानकारी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। उन्होंने बताया कि हमने विशेष तौर पर रेल मंत्री से इस ट्रेंन की मांग की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह बिहार और झारखंड की आबादी के उन सभी लोगों के लिए बड़ी सौगात है, जो गोंडा से भागलपुर-जमशेदपुर का सफर करते हैं। अक्टूबर में इस ट्रेन का उद्घाटन कर दिया जाएगा।

Kavita Tiwari