india cheapest electric car: टाटा मोटर्स (Tata Motors) कंपनी जल्द ही अपनी नई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Tata Launch Cheap Tiago EV Car) करने वाली है. टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार का नाम TATA Tiago EV होगा। सूत्रो की माने तो यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। पहली बार Tiago EV कार ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस की गई थी, लेकिन कंपनी ने अब तक इसे लॉन्च नहीं किया है। इसके बजाय कंपनी की ओर से टाटा की टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी, नेक्सॉन ईवी मैक्स और टिगोर ईवी को लॉन्च कर दिया गया है। वही कंपनी ने वर्ल्ड इलेक्ट्रिक डे मौके पर अपनी TATA Tiago EV को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
क्या होगी TATA Tiago EV की कीमत
ये बात अलग है कि टाटा कंपनी की ओर से TATA Tiago EV के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अब तक नहीं दी गई है। हालांकि ऐसेा माना जा रहा है कि लॉन्च होने पर Tiago EV Tata Motors की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। मालूम हो कि मौजूदा समय में मार्केट में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार Tigor EV है, जिसकी कीमत 12.5 लाख रुपये है। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि TATA Tiago EV इससे भी सस्ती हो सकती है।
Tata जल्द लॉन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक कार
टाटा मोटर्स कंपनी जल्द ही ईवी पोर्टफोलियों में से 10 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है। इस कड़ी में कई सेगमेंट, बॉडी स्टाइल और अफोर्डेबल कीमत के स्तर पर 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मालूम हो कि इस लिस्ट में पहले से कंपनी के पास Tigor EV है, जो एक कॉम्पैक्ट सेडान है और Nexon EV एक कॉम्पैक्ट SUV है. अपकमिंग Tiago EV एक हैचबैक होगी।
रेगुलर Tiago जैसा होगा Tata Tiago EV का डिजाइन
बात Tata Tiago EV के डिजाइन की करें तो ये टियागो ईवी और रेगुलर टियागो के बीच डिजाइन का कुछ खास अंतर नहीं है। मालूम हो कि Tiago EV को सिग्नेचर टील ब्लू और डेटोना ग्रे में पेश किया जाना चाहिए। इसमें पूरे एक्सटीरियर के साथ-साथ आपकों इंटीरियर में भी ब्लू एक्सेंट होगा। बता दे कि टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर कहा कि नेक्सन और टिगोर के बाद टियागो ईवी इलेक्ट्रिक श्रेणी में कंपनी का तीसरा उत्पाद होगी।
Tiago EV में खास फीचर्स के साथ मिलेगी एडवांस टेक्नोलॉजी
टाटा टियागो के सिर्फ फीचर्स ही जबरदस्त नहीं है, बल्कि इसमें एंडवांस टेक्नॉलॉजी का भी इस्तमाल किया गया है। टाटा मोटर्स की Tiago EV में उसी Ziptron तकनीक का उपयोग करेगी, जिसका उपयोग वे Tigor EV और Nexon EV के लिए कर रहे हैं। बता दे Ziptron तकनीक Xpres-T तकनीक की तुलना में ज्यादा एडवांस है, जिसका उपयोग पहले Tigor EVs के लिए किया जा रहा था, जो कि कमर्शियल सेगमेंट में थीं।
क्या है Tiago EV की कीमत
बात Tiago EV की कीमत की करें तो बता दे इसके लेकर यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने आज ईवी डे के मौके पर कहा, ‘आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम टियागो ईवी के साथ अपने ईवी खंड के विस्तार की घोषणा करते हैं.’ बता दे कंपनी आने वाले कुछ ही हफ्तों में टियागो ईवी की कीमत का खुलासा कर देगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024