भारतीय शास्त्रीय संगीत और फोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो (Indigo) कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी खुद मैथिली ठाकुर ने सोशल मीडिया (Maithili Thakur Twitter) के जरिए साझा की है। उन्होंने बताया कि सुबह की फ्लाइट थी, हम लोग समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। दिल्ली से पटना के लिए हम एक कार्यक्रम करने आ रहे थे, तो हमारे साथ लगेज और इंस्ट्रूमेंट थे। जब हम लोग एयरपोर्ट में घुसने लगे तभी तेजेंद्र सिंह नाम के एक स्टाफ में रुडली बोलते हुए कहा- इतने सारे बैग कैसे लेकर जा सकते हैं… साइड में हो जाइए… क्या है पूरा मामला आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
मैथली ठाकुर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई बतमीजी
इस पूरे मामले की जानकारी साझा करने के साथ ही मैथिली ठाकुर ने यह भी बताया कि वह इस मामले की शिकायत डीजीसीए से जरूर करेंगी। उन्होंने कहा कि लगेज को लेकर इंडिगो के कर्मचारी उनसे गलत ढंग से पेश आएं। जीएस तेजेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अशिष्ट व्यवहार किया। आज उनके इस व्यवहार ने मुझे दुविधा में डाल दिया, कि क्या अब मुझे इस एयरलाइन से यात्रा करनी चाहिए।
वहीं एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान मैथिली ठाकुर ने कहा कि वह दिल्ली से पटना एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रही थी। इस दौरान जब दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के कर्मचारी से मिली, तो उसने उनके लगेज को देखकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मैथिली ने कहा म्यूजिकल कार्यक्रम में आ रही थी, तो लगेज साथ में था जिसमें एक कपड़े और इंस्ट्रूमेंट्स थे। इसे देखते ही कर्मचारी ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया।
आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही मैथली
इस दौरान कई बार लोग बीच में आकर उनके साथ सेल्फी भी लेने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उस विमानन कर्मी से कई बार कहा कि यह एक सेलिब्रिटी है, इन्हें जाने दो… लेकिन विमान कर्मी ने उनकी एक नहीं सुनी और कहा कि यह सेलिब्रिटी है, तो क्या हुआ… मैथिली ने बताया कि- इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वह काफी असहज और शर्मिंदा महसूस कर रही थी, क्योंकि विमान कर्मी का तरीका बहुत गलत था। उन्होंने आधे घंटे तक उन्हें लगेज के वजन को लेकर परेशान किया।