देश भर के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों (New Electric Car) को लेकर लोगों के बीच खासा रुझान देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी (Mahindra Company) ने भी भारत में अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार (New Electric SUV Car) महिंद्रा xuv400 को लॉन्च (Mahindra XUV400 EV Launch) कर दिया है। बता दे महिंद्रा एक्सयूवी 400 की बुकिंग जनवरी 2023 के पहले सप्ताह से ही शुरू कर दी गई थी। ये नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी 39.5 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो डस्ट और वाटरप्रूफ है।
क्या है Mahindra XUV400 EV कार के फीचर्स
बात इस कार के फीचर्स की करे तो बता दें कि इसकी IP67 रेटिंग है। इतना ही नहीं इसमें दी गई मोटर 110kW (148bhp) पावर और 310Nm टॉर्क जनरेट कर सकती है। XUV400 के बैटरी पैक में अत्याधुनिक ली-आयन सेल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी बेस्ट बनाता है।
Mahindra XUV400 EV कार में आपकों तीन ड्राइविंग मोड दिये गए हैं, जो- फन, फास्ट और फियरलेस के साथ मिल रहा है। इस कार सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल पेडल ड्राइव मोड- लाइवली मोड भी ऑफर करती है। वहीं बात कार के दूसरे फीचर्स की करें तो इलेक्ट्रिक XUV400 में EV-स्पेसिफिक डेटा के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें वॉयस कमांड और एसएमएस रीड आउट फीचर के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट भी आपकों साथ में मिलेगा।
इस एसयूवी कार में आपकों लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर, पावर्ड सनरूफ, 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे।
क्या है Mahindra XUV400 EV कार की माइलेज
Mahindra XUV400 EV कार को लेकर महिंद्रा कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 456 किमी (भारतीय ड्राइविंग साइकिल के अनुसार- MIDC) की रेंज देती है। इसकी सबसे खास बात ये है कि यह 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मालूम हो कि इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है।
कंपनी की ओर से कार को लेकर कहा गया है कि इसका बैटरी पैक 50kW DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकता है। यह 7.2kW/32A आउटलेट से इसे 0 से 100% चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा, जबकि स्टैंडर्ड 3.3kW/16A घरेलू सॉकेट से 13 घंटे का समय लगेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024