best mileage electric scooter: देश भर के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicle) की होड़ मची हुई है। बात कार की हो, बाइक की हो या फिर स्कूटर की… हर कोई अपने बजट के हिसाब से मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल तलाश रहा है। ऐसे में अगर आप लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल तलाश रहे हैं, तो बता दें कि हाल ही में टू व्हीलर सेक्टर के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की लंबी रेंज में एक ऐसा स्कूटर लांच (Electric Vehicle Launch In india) किया गया है, जो आपको कम कीमत के साथ बेहतर फीचर्स और माइलेज दे रहा है। इस स्कूटर का नाम- काइनेटिक ग्रीन जिंग (Kinetic Green Zing) है, जिसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ने हाल ही में लॉन्च किया है।
क्या है Kinetic Green Zing स्कूटर के फीचर्स
काइनेटिक ग्रीन जिंग (Kinetic Green Zing) स्कूटर के फीचर्स काफी जबरदस्त है, कंपनी की ओर से इसमें मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेड लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्वैपिंग बैटरी, स्मार्ट रिमोट, अंडर सीट स्टोरेज के साथ-साथ डिजिटल ओडोमीटर जैसे कई नए और खास फीचर्स दिये गए है।
क्या है Kinetic Green Zing कीमत
वहीं बात अगर काइनेटिक ग्रीन जिंग (Kinetic Green Zing) स्कूटर की करें तो कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 85,000 रुपये रखी है। मालूम हो कि इस एक्स शोरुम कीमत के साथ काइनेटिक कंपनी आपको 3 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।
कैसी है Kinetic Green Zing बैटरी
काइनेटिक ग्रीन जिंग में कंपनी ने 3.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ इस स्कूटर को तैयार किया है। इस बैटरी के साथ बीएलडीसी मोटर को भी जोड़ा गया है। मालूम हो कि इसकी बैटरी की चार्जिंग को लेकर काइनेटिक कंपनी ने दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 3 घंटे से कम समय में फुल चार्ज कर सड़कों पर दौड़ाया जा सकता है।
कैसी है Kinetic Green Zing Range and बैटरी
काइनेटिक कंपनी की काइनेटिक ग्रीन जिंग (Kinetic Green Zing) स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें, तो इसे लेकर कंपनी दावा किया है कि- यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 125 किलोमीटर की रेंज देता है। इतना ही वहीं कंपनी ने इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा भी किया है। मालूम हो कि आपकों इस स्कूटर में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड भी दिए हैं, जिसमें पहला मोड नॉर्मल, दूसरा इको औ तीसरा पावर मोड शामिल है।
कैसा है Kinetic Green Zing Braking का सिस्टम
काइनेटिक ग्रीन जिंग (Kinetic Green Zing) के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है, जिसके साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को भी लगाया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
Kinetic Green Zing के लिए ले सकते हैं लोन
अग आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे है, लेकिन आपका बजट कम है तो आप इसे इन बैंकों से फाइनेंस करा सकते हैं। दरअस अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने आसान फाइनेंस स्कीम भी जारी की है, जिसके लिए कंपनी ने कुछ प्रमुख बैंक और फाइनेंस फर्म के साथ अपने ऐसे ग्राहकों के लिए खास तौर पर समझौता किया है। इस लिस्ट में श्रीराम सिटी यूनियन, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडसइंड बैंक का नाम शामिल हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024