एक्सप्रेस ट्रेन रुकने के रेलवे स्टेशन को हर दिन कमाने होंगे इतने रुपए, वरना नहीं रुकेगी एक्सप्रेस ट्रेन

express train stoppage : भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से एक नया फैसला लिया गया है, जिसके मद्देनजर अब एक्सप्रेस ट्रेनों (EXpress Train) को सिर्फ उन्हीं स्टेशनों पर रोका जाएगा, जिनकी टिकट के जरिए आमदनी रोजाना 15 हजार रुपए से अधिक होगी। ऐसे में अगर आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन की आमदनी 15 हजार रुपये प्रतिदिन से कम है, तो आपके स्टेशन पर भारतीय रेलवे की एक्सप्रेस ट्रेनें (Indan Railway On Express Train) नहीं रुकेंगी। क्या है भारतीय रेलवे का यह नया फैसला… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

अब इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी एक्सप्रेस ट्रेन  

भारतीय रेलवे की ओर से इस नए फैसले की जानकारी रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने जारी की है। इस मामले पर जानकारों का कहना है कि एक स्टेशन पर ट्रेनों के रुक कर चलने पर करीब 25 हजार रुपये खर्च होते हैं, जिसमें बिजली, डीजल, यात्री सुविधा, कर्मचारी वेतन और साफ-सफाई का खर्चा शामिल होता है। साथ ही रेलवे प्रशासन जिस भी स्टेशन से 20 से कम यात्री सवार होते हैं, ऐसे स्टेशनों के स्टॉपेज को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है। मालूम हो कि रेलवे विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक ऐसे 20 से अधिक स्टेशन है, जहां यात्रियों की संख्या काफी कम होती है। हालांकि आदेश जारी होने से पहले जिन स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव है, वह फिलहाल जारी रहेंगे।

इन स्टेशनों पर जारी रहेगा स्टॉपेज

गौरतलब है कि जिन स्टेशनों के स्टॉपेज को खत्म किया जा रहा है उनका ठहराव दूसरे स्टेशन पर शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके तहत नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस को लक्ष्मीपुर स्टेशन और गोरखपुर मालानी एक्सप्रेस को बृजमनगंज स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। ठीक इसी तरह सीताराम मुजफ्फरपुर बनारस बापूधाम एक्सप्रेस को सिसवा बाजार स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों से आमदनी ₹15000 से अधिक है।

Kavita Tiwari