PNB ग्राहक जल्दी से सेव कर ले ये जरूरी नंबर, फोन करने के बाद मिलेगा बड़ा फायदा, जाने पूरी खबर

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में अगर आपका खाता है तो यह खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा (Punjab National Bank New Service) को ध्यान में रखते हुए कुछ टोल फ्री नंबर जारी किये है, जिस पर फोन कर आप बैंक की सुविधाओं से जुड़ा कोई भी काम सिर्फ एक कॉल (Punjab National Bank Toll Free Number) के जरिए करा सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ट्विटर (Punjab National Bank Twitter Post) के जरिए साझा की गई है।

अब एक कॉल में होंगे बैंक के काम

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि बैंक की ओर से ग्राहकों को कॉल पर भी सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। आपके ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। आप सभी चिंताओं से आराम से एक कॉल के जरिए छुटकारा पा सकते हैं।

PNB ने जारी किया टोल फ्री नंबर

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से इस पोस्ट के साथ ही कुछ खास टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर आप इन सुविधाओं का फायदा बड़े आराम से ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं, तो जल्दी से इन फोन नंबरों को अपने फोन में सेव कर लीजिए।

  • 1800 180 2222
  • 1800 103 2222
  • Tolled No. 0120-2490000
  • Landline :011-28044907

आप चाहे तो पीएनबी के ऑफिशल मेल आईडी http://care[at]pnb[dot]co[dot]in पर भी संपर्क कर सकते हैं। इस मेल आईडी के जरिए भी आप बैंक से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं और इनका लुत्फ उठा सकते हैं।

पीएनबी के टोल फ्री नंबर पर मिलेंगी कौन सी सुविधाएं

  • डेबिट कार्ड इश्यू या ब्लॉक कर आना।
  • डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन लिमिट को अपडेट करना।
  • बैलेंस इंक्वायरी हासिल करना।
  • आखरी की 5 ट्रांजैक्शन के बारे में डिटेल हासिल करना।
  • UPI/IBS/MBS को ब्लॉक करें।
  • चेक बुक की रिक्वेस्ट या स्टेटस को चेक करना।
  • रजिस्टर फॉर स्टेटमेंट के बारे में जानकारी लेना और पेमेंट को चेक करना।
  • ट्रांजैक्शन को इनेबल ओर डिसएबल करना और अकाउंट को फ्रीज करना।
Kavita Tiwari