मात्र19 हजार मे ले आए धूप से चलने वाला Generator, साइज छोटा पर काम है जबरदस्त

Solar Generator: अगर आपके पास कई इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स है, जिन्हें चार्ज करने के लिए आपको काफी मुश्किल होती है। ऐसे में आप चाहे तो एक पोर्टेबल जनरेटर (Portable Solar Power Generator) खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि यह कम बजट में आपके सभी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स को चार्ज करेगा। आप इसे अपने घर में कहीं भी रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं जब चाहे इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से लेकर जा भी सकते हैं। यह एक पोर्टेबल जनरेटर(Portable Generator) है, जो आकार में भी छोटा है और आप की डिमांड पर भी खरा उतरता है।

Solar Generator

क्या है सोलर पावर्ड पोर्टेबल जनरेटर की कीमत (Portable Solar Power Generator Price)

जनरेटर की सबसे खास बात यह है कि यह एक सोलर पावर जनरेटर है। इसे आप ऐमेज़ॉन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। बात इसकी कीमत की की जाए तो बता दें कि एमेजॉन पर इसकी कीमत ₹19000 रखी गई है, जो एक जनरेटर के हिसाब से काफी कम कीमत है। इसके साथ ही एमेजॉन पर आपको इस जनरेटर को खरीदने के लिए यह ईएमआई का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके तहत आप महज 1000 रुपए की पेमेंट के साथ इसे अपने घर ले जा सकते हैं और बाद में आपको इसकी मंथली इंस्टॉलमेंट भरनी होंगी।

क्या है पोर्टेबल जनरेटर की खासियत (Portable Solar Power Generator Specialty)

बात इस सोलर पावर्ड पोर्टेबल जनरेटर की खासियत की करें तो बता दें कि इसमें आपको हाई कैपेसिटी बैटरी पावर मिलती है। यह बैटरी 42000mah की होगी। इसके जरिए आप अपने इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स को बड़ी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। बता दें कि आप इस पोर्टेबल जनरेटर के जरिए अपने आईफोन 8 के मॉडल को 25 बार फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसके जरिए कई दूसरे इक्विपमेंट्स को भी चार्ज कर सकते हैं। यह एक मल्टीपल फंक्शनल आउटपुट देता है।

Solar Generator

सोलर एनर्जी के जरिए चार्ज होता है यह पोर्टेबल जनरेटर (Portable Solar Power Generator How To Work)

इस जनरेटर की सबसे खास बात यह है कि यह सोलर पावर जनरेटर है। इसे आप धूप में रख कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस जनरेटर में आपको एडिशनल फीचर के तौर पर दो वॉट की एक अल्ट्रा ब्राइट एलइडी लाइट भी दी गई है, जिसकी मदद से आप अंधेरे में भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

यहा से खरीद सकते है – https://amzn.eu/d/2pZq59E

 

Kavita Tiwari