Bihar Tourism Rental Bike service : हाल फिलहाल में अगर आप भी बिहार घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल देश के कुछ चुनिंदा पर्यटन स्थलों को लेकर टूरिज्म डिपार्टमेंट (Tourism Department) ने बड़ा फैसला किया है, जिसके मद्देनजर पर्यटक को सैर-सपाटे के लिए बाइक राइडिंग (Bikes On Rent For Tourists) की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए विभाग की ओर से यह फैसला किया गया है। बिहार के राजगीर, नालंदा और गया में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। इन पर्यटकों को घूमने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए दिसंबर से पर्यटन विभाग इन पर्यटकों को रेंट पर बाइक मुहैया कराएगा। ताकि पर्यटक को बिहार (Bihar Tourism Department) के तमाम पर्यटन स्थलों पर आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
बाइक पर कर सकेंगे अब बिहार दर्शन
बता दे पर्यटको को रेंट पर दी जाने वाली इन गाड़ियों में जीपीएस लगाया जाएगा। इसके साथ ही लोकल थानों में इन बाइक की पूरी डिटेल भी जमा कराई जाएगी, ताकि पर्यटकों को ट्रेस करना आसान हो। इसके अलावा यह भी ही बता दें कि यह बाइक 24 घंटे के लिए रेंट पर दी जाएगी। ऐसे में अगर पर्यटक अपनी समय अवधि को बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें दोबारा बाइक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। साथ ही अगले 24 घंटे बाद नई रेंट फीस भी भरनी होगी।
रेंट बाइक का किराया कितना होगा?
पर्यटन विभाग की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक बाइक के लिए एक एजेंसी से समझौता किया जाएगा। बाइक लेने के बाद पर्यटकों को क्या पैसा देना होगा, इस रेट को विभाग ही तय करेगा। विभाग की ओर से इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसमें इससे जुड़ी सभी जानकारियों की डिटेल दी जाएगी।पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के तहत बाइक और स्कूटर दोनों ही किराए पर लिए जा सकेंगे। इसके जरिए पर्यटन विभाग बिहार की ओर अधिक से अधिक टूरिस्ट को आकर्षित करने की कवायद में जुटा हुआ है। इसके लिए पहली बार विभाग ने रेंटल बाइक सुविधा की शुरुआत के फैसले को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि इस सुविधा के तहत प्रारंभिक स्तर पर फिलाहाल दो पहिया बाहनों को ही मंजूरी दी गई है
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024