LPG Price Today : आज सितंबर माह की 1 तारीख है और पहली ही तारीख को कमर्शियल गैस (Commercial LPG Gas) उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमत में ₹100 की कटौती की है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा दी गई इस राहत से ढाबे, होटल और रेस्टोरेंट के मालिकों को राहत मिलेगी। बता दे यह कटौती 19 किलोग्राम सिलेंडर वाले उपभोक्ताओं के लिए है। हालांकि रसोई गैस की कीमतों (LPG Gas Rate Today) में पेट्रोलियम कंपनी की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है या अपने पुराने रेट पर ही मिलेंगे।
सस्ते हुए कमर्शियल LPG सिलेंडर
गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनी की ओर से 1 सितंबर से गैस के दामों में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके मद्देनजर कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को अब कम दामों पर यह एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Price Today) मिलेंगे। वही बात बिहार के जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों की करें तो बता दें कि मुजफ्फरपुर में कमर्शियल गैस की कीमत 2050.50 रुपये से घटकर 2151.00 रुपये हो गई है, लेकिन यहां भी रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नहीं सस्ती हुई है आपकी रसोई गैस
बिहार के तमाम जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ता है। सरकार की ओर से रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वही कमर्शियल गैस की कीमतों में बदलाव का फायदा ढाबे, होटल और रेस्टोरेंट के मालिकों को मिलेगा। बात रसोई गैस सिलेंडर की करे तो बता दे मुजफ्फरपुर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1150 रुपये है। वही 5 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत ₹423 है।
मंहगाई की मार ने बिगाड़ा रसोई का बजट
इसके अलावा राजधानी दिल्ली समेत देख के तमाम दूसरे राज्यों में भी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मालूम हो कि बीत कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में हर महीने 50 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। ऐसे में बढ़ती मंहगाई की मार ने सबसे ज्यादा रसोई गैस के बजट को ही बिगाड़ रखा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024