Mahindra 7 Seater Car: अगर आप भी 7-सीटर नई कार (7 Seater SUV Car) को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसे में आपको लगता है कि 7 सीटर एसयूवी (SUV) कार खरीदना आपके बजट से बाहर हो सकता है, तो आइए हम आपको बाजार में मौजूद सस्ती 7 सीटर एसयूवी कारों (Cheap 7 Seater SUV Car In India) के बारे में बताते हैं। खास बात यह है कि मौजूदा समय में इनकी कीमत बाजार में 10 से 12 लाख रुपए के करीब है। इस मामले में महिंद्रा कंपनी सबसे आगे है। महिंद्रा के पास एसयूवी कारों का बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें सस्ती 7 सीटर एसयूवी भी शामिल है।
7 सीटर कार कितने बजट में आ सकती है
जानकारी के मुताबिक 7 सीटर एसयूवी कारों में महिंद्रा कंपनी के पास बोलेरो (Mahindra Bolero), बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) के साथ साथ हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N (Mahindra Scorpio-N) भी शामिल है। मालूम हो कि स्कॉर्पियो-N के बेस मॉडल की कीमत सिर्फ 12 लाख से शुरू होती है, हालांकि बात इसके टॉप मॉडल की करें तो बता दें उनकी कीमत 20 लाख रुपये से भी ऊपर जाती है।
महिंद्रा बोलेरो
7 सीटर एसयूवी कारों की दौड़ में महिंद्रा बोलेरो भी 7 सीटर एसयूवी है, जिसकी कीमत 9.21 लाख रुपये से 10.16 लाख रुपये तक है। मालूम हो कि यह कीमतें एक्स शोरूम हैं। एसयूवी में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75PS पावर और 210Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ-एनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, एसी और पावर स्टीयरिंग भी दिया गया है।
महिंद्रा बोलेरो नियो
इसके अलावा 7 सीटर एसयूवी कार की लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो नियो का नाम भी शामिल है, जिसे अर्बन टच दिया गया है। इस कार की कीमत 9.29 लाख रुपये से 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरुम) के बीच है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, 100PS पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। बोलेरो की तरह ही इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और साथ ही 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री जैसे और भी कई खास फीचर्स दिये गए हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन
Mahindra Scorpio-N हाल ही में कंपनी द्वारा लॉन्च की गई नई 7 सीटर एसयूवी कार है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दे इस कार की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होनी है और खास बात ये है कि पहली 25 हजार बुकिंग के लिए इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है। बता दें इस कार में इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पहला ऑप्शन 2 लीटर एमस्टॉलिन पेट्रोल का है और दूसरा 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन का दिया गया है। बता दे Mahindra Scorpio-N के Z6 वेरिएंट से सनरूफ भी मिलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024