low budget cars: अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट काफी कम है। इनकम काफी कम है, तो ऐसे में हम आपको बता दें कि आप कारों के इन मॉडल्स को देख सकते हैं, जो कम बजट के बावजूद भी आपकी डिमांड को पूरा करती है। साथ ही खास बात यह है कि आप इन कारों के लिए लोन भी ले सकते हैं। इन कारों की कीमत इतनी कम (Low Price Car In India) है कि आपको शायद लोन लेने की जरूरत ही ना पड़े। ऐसे में आप बेझिझक इन कारों को खरीदकर अपने सफर को भीड़भाड़ वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचा कर मौज कर सकते हैं। आइये बताते है- कौन सी है और कहां मिल रही है भारत की सबसे कम बजट की बेहतर कार cheapest car in india).
5 लाख के बजट में बेस्ट पेट्रोल-डीजल कार (car under 5 lakh)
अगर आप 5 लाख रुपये के बजट में 6 सीटर कार देख रहे हैं, तो आपको महिंद्रा के केयूवी-100 (Mahindra KUV-100) डीजल कार का बेस्ट ऑप्शन मिलता है। बता दे यह कार 4 लाख 75 हजार में मिल रही है। यह कार साल 2017 का मॉडल है और अभी फर्स्ट ओनर कार है। रेड कलर की ये Mahindra KUV-100 कार अभी महज 18,200 किलोमीटर तक ही चली है।
4 लाख के बजट में बेस्ट पेट्रोल-डीजल कार
इसके बाद अगर आप 4 लाख रुपये के बजट में सेडान कार ढूंढ रहे हैं, तो आप होंडा अमेज (Honda Amaze) खरीद सकते हैं। यह डीजल कार है, जिसमें 5 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं। यह सेकंड ऑनर सेल कार है। इसका कलर चॉकलेट ब्राउन है और इसकी कीमत 3 लाख 90 हजार रुपये है। बता दे यह कार साल 2014 का मॉडल है।
इसके अलावा आपको 4 लाख रुपये के बजट में इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन भी मिल रहा है। आप महिंद्रा रेवा E20 T0 कार (MAHINDRA REVA E20 T0) खरीद सकते हैं। बता दें इस कार की कीमत 3 लाथ 99 हजार रुपये है और अब तक यह कार महज 45,000 किलोमीटर चली है।
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस पर उपल्बध है ये सारे ऑप्शन
बता दे ऊपर बताई गई सभी गाड़ियां सेकंड हैंड गाड़ियां हैं। आप अगर इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आपको महिंद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट महिंद्रा फर्स्ट चॉइस पर जाना होगा। यहां आपको और भी कई यूज्ड करें मिलेंगी। आप यहां कार खरीद और बेच दोनों सकते हैं। आपको इनमें से जो भी कार पसंद आए आप उसकी पूरी जानकारी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की वेबसाइट से ले सकते हैं। खास बात यह है कि आप किसी भी कार को खरीदने से पहले इस वेबसाइट पर उस कार के पेपर सहित कई दूसरी चीजों को खुद चेक कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024